बाड़मेर. भारतीय मजदूर संघ की बाड़मेर इकाई का 14वां जिला अधिवेशन रविवार को जसदेर धाम में आयोजित हुआ. जिला अधिवेशन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जिला संघ सरचालक रिखबदास बोथरा और भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह ने शिरकत कर मजदूरों की आवाज को बुलंद किया. कार्यक्रम के दौरान भारतीय मजदूर संघ से जुड़े विभिन्न मजदूर संगठनों और सरकारी विभागों के कार्मिकों ने संगठन के समक्ष अपनी-अपनी समस्याएं रखीं.
बोथरा ने मजदूरों को अपने अधिकारों के लिए जाग्रत रहकर अहिंसात्मक रूप से संघर्ष करने की बात कही. इसके साथ ही अलग-अलग वक्ताओं ने अपने संबोधन में मजदूरों को एकजुट रहकर संघर्ष करने की अपील की. संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न सरकारी संस्थाओं के निजीकरण होने से मजदूर वर्ग के साथ कुठाराघात हो रहा है. सरकारी संस्थानों में लगे मजदूर अल्प वेतन कर कार्य कर रहे हैं, जिससे उनका गुजर-बसर भी मुश्किल हो गया है.