राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे विधायक मदन प्रजापत, बोले- सीएम गहलोत का लाडला हूं...अगले बजट में बालोतरा जरूर जिला बनेगा - Rajasthan Hindi news

राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए कई नेता (MLA Madan Prajapat in Bharat Jodo Yatra) पहुंच रहे हैं. पचपदरा से कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत भारत जोड़ो यात्रा में नंगे पांव चलकर हरियाणा बॉर्डर तक जाएंगे. विधायक मदन प्रजापत बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले 10 माह से नंगे पांव ही चल रहे हैं.

Bharat Jodo Yatra in Rajasthan
भारत जोड़ो यात्रा

By

Published : Dec 5, 2022, 10:51 PM IST

बाड़मेर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है. यात्रा में शामिल होने (Bharat Jodo Yatra in Rajasthan) के लिए कांग्रेस के कई नेता झालावाड़ पहुंचे और राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए नजर आए. पचपदरा से कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत प्रदेश यात्री के रूप में भारत जोड़ो यात्रा में नंगे पांव भाग लेने के लिए पहुंचे हैं. करीब 500 किलोमीटर हरियाणा बॉर्डर तक नंगे पांव चल कर इस यात्रा में भाग लेंगे.

पचपदरा से विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रण लिया (MLA Madan Prajapat in Bharat Jodo Yatra) है. ऐसे में बीते 10 महीनों से वह नंगे पांव ही चल रहे हैं. अब भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे. विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का लाडला विधायक हूं. मुख्यमंत्री आगामी बजट में बालोतरा को जिला बनाने की सौगात देंगे ऐसी मुझे उम्मीद है. उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रण पर अडिग हूं, जब तक बालोतरा जिला नहीं बनेगा तब तक नंगे पांव ही चलूंगा. ये प्रण मैंने 10 महीने पहले लिया था.

नंगे पांव चले विधायक मदन प्रजापत

पढ़ें. राजस्थान: भारत जोड़ो यात्रा में बच्चियों से बतियाते दिखे राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा बाद में तय हुई है. ऐसे में इस यात्रा से हम वंचित नहीं रह ( MLA Madan Prajapat will walk barefoot) सकते. इसलिए नंगे पांव की यात्रा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि चाहे कितनी भी तकलीफ हो, लेकिन हरियाणा बॉर्डर तक नंगे पांव इस यात्रा में शामिल रहूंगा. उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी जितनी लंबी यात्रा निकाल रहे हैं इतनी लम्बी यात्रा आज तक किसी ने नहीं निकाली. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के जरिए इतिहास बनाने जा रहे हैं.

पढ़ें. Bharat Jodo Yatra: राहुल ने भंवर जितेन्द्र को थमाया अपना मोबाइल, रमेश मीणा से किया धार्मिक संवाद

जिले के कई नेता भारत जोड़ो यात्रा में हुए शामिल :राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा झालावाड़ से शुरू हुई है. ऐसे में इस यात्रा में भाग लेने के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्री व जिले के गुडामालानी से विधायक हेमाराम चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह पहुंचे और यात्रा में राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाते हुए नजर आए.

हरीश चौधरी भी यात्रा में हुए शामिल :पंजाब कांग्रेस प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए और राहुल गांधी के साथ चलते नजर. हरीश चौधरी ने कहा कि आज भारत जोड़ो यात्रा में झालावाड़ के काली तलाई से खेल संकुल तक जो जनसमर्थन मिला है, वो अविस्मरणीय है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कोने कोने से पार्टी के कार्यकर्ता और संविधान और लोकतंत्र में विश्वास करने वाले प्रबुद्ध नागरिक इस यात्रा में जुड़कर देश को जोड़ने की मुहिम में अपना योगदान दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details