राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: लॉकडाउन 3.0 में भामाशाहों का सहयोग जारी, खाद्य सामग्री की 150 किट बांटी - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

देश में फैले कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन में गरीब और असहाय लोगों की मदद करने के लिए भामाशाहों का सहयोग जारी है. वहीं, बाड़मेर के सिवाना में रामाजी कातरेला परिवार बैंगलोर की ओर से क्षेत्र में गरीब असहाय जरूरतमंद परिवारों के लिए खाद्य सामग्री की 150 किट और पशु पक्षियों के लिए राहत सामग्री का वितरण किया गया.

rajasthan news, barmer news
बाड़मेर में लॉकडाउन 3 में भामाशाओं का सहयोग जारी

By

Published : May 4, 2020, 10:30 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). जिले में सिवाना उपखंड के समदड़ी पंचायत समिति क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के वैश्विक महामारी आपातकाल में लागू लॉकडाउन के तृतीय चरण में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मार्मिक अपील "कोई भूखा ना सोए" की मुहिम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के दिशा निर्देशन अंतिम छोर पर बसे जरुरतमन्दों तक राहत पहुंचाने की मुहिम से जुड़कर अजीत के भामाशाह जीवराज मदनलाल भरतकुमार बेटा पोता बछराज रामाजी कातरेला परिवार बैंगलोर की ओर से क्षेत्र में गरीब असहाय जरूरतमंद परिवारों के लिए पुनः खाद्य सामग्री 150 किट और बेजुबान पशु पक्षियों चींटियों के लिए चारा, दाना, पानी की राहत सामग्री वितरण कर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने की पहल जारी हैं.

वहीं, तहसीलदार राकेश जैन ने कहा कि ग्रमीण अंचलों में लॉकडाउन से प्रभावित परिवारों के सामने रोजी रोटी के संकट की घड़ी में अजीत के भामाशाह जीवराज मदनलाल भरतकुमार बेटा पोता बछराज रामाजी कातरेला परिवार बैंगलोर की ओर से तीनों चरणों में राहत के तौर पर खाद्य सामग्री का वितरण की सराहनीय पहल है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है.

इस दौरान कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने कहा कि लॉकडाउन के तृतीय चरण में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मार्मिक अपील "कोई भूखा ना सोए" की मुहिम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के दिशा निर्देशन में अंतिम छोर पर बसे जरुरतमन्दों तक राहत पहुंचाने की मुहिम से जुड़ने के लिए भामाशाह परिवार का बढ़चढ़ कर सहयोग मारवाड़ में परंपरागत पहल को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है जो कि "अन्न मिले मन मिले" सार्थकता के माध्यम से भामाशाह की परम्परा को कांग्रेस सेवादल आगे बढ़ा रहा है.

पढ़ें-भय और असुरक्षा के बीच आशा सहयोगियां निभा रही अपना फर्ज: भाटी

वहीं, इस मौके पर कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकमसिंह अजीत और पूर्व सरपंच अनिल राठौड़ के प्रतिनिधत्व में तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार राकेश जैन, पंचायत समिति विकास अधिकारी रामावतार शर्मा, ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी दीपाराम चौधरी को सुपुर्द कर प्रशासन के मार्गदर्शन में गांव ढ़ाणियों में राहत सामग्री वितरण कर जरूरतमंदो को राहत पहुंचाने पर सराहना की.

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खादी प्रकोष्ठ) प्रदेश सचिव अरुण व्यास, जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव जाकिर हुसैन पठान, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष मूलाराम परमार, सेवादल जिला संगठन मंत्री सुरेश सैन, समाजसेवी सकाराम भील, अभय किशन सैन, शहीद मेहर, गौतम सैन पटवारी दिनेश कुमार, राजू पटेल, प्रमोद बंशीवाल, पोकरराम गहलोत सहित प्रबुद्धजन उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details