सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिणधरी उपखंड क्षेत्र पर एसबीआई बैंक शाखा में भामाशाह की ओर से सैनिटाइजेशन चैम्बर लगाया गया है. समाजसेवी और भामाशाह प्रतापमल और शाह चम्पालाल की ओर से कोरोना संक्रमण बचाव के लिये स्टेट बैंक सिणधरी को सैनिटाइजेशन चैम्बर भेंट किया गाया. बैंक में लगाये गए सैनिटाइजेशन चैम्बर का सोमवार को शुंभारभ किया गया.
इस मौके पर सिणधरी सरपंच जबर सिंह महेचा ने कहा कि कोरोना महामारी बचाव के लिए आगे आना और लोगों की सेवा करना बहुत ही पुण्य का कार्य है. इससे लोगों को सैनिटाइज होने में सहूलियत होगी. इस सैनिटाइजर मशीन से व्यक्ति स्वयं को सैनिटाइज कर सकेगा और नियत समय अनुसार ये मशीन व्यक्ति को सैनिटाइज करके अपने आप ही बन्द हो जाएगी.