राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: भामाशाहों द्वारा स्टेट बैंक सिणधरी में भेंट किया गया सैनेटाइजेशन चैम्बर - सैनिटाइजेशन चेम्बर

बाड़मेर के सिवाना में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा सिणधरी में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए के लिए भामाशाहों की ओर से सैनिटाइजेशन करने के लिए एक चैम्बर भेंट किया गया. सैनिटाइज चैंबर बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं को इस महामारी से बचाव के लिए हर रोज उपलब्ध रहेगा.

बाड़मेर की खबर, sanitization  machine
भामाशाह ने SBI बैंक सिणधरी को भेटं की सैनिटाइजेशन मशीन

By

Published : Apr 21, 2020, 1:15 AM IST

सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिणधरी उपखंड क्षेत्र पर एसबीआई बैंक शाखा में भामाशाह की ओर से सैनिटाइजेशन चैम्बर लगाया गया है. समाजसेवी और भामाशाह प्रतापमल और शाह चम्पालाल की ओर से कोरोना संक्रमण बचाव के लिये स्टेट बैंक सिणधरी को सैनिटाइजेशन चैम्बर भेंट किया गाया. बैंक में लगाये गए सैनिटाइजेशन चैम्बर का सोमवार को शुंभारभ किया गया.

इस मौके पर सिणधरी सरपंच जबर सिंह महेचा ने कहा कि कोरोना महामारी बचाव के लिए आगे आना और लोगों की सेवा करना बहुत ही पुण्य का कार्य है. इससे लोगों को सैनिटाइज होने में सहूलियत होगी. इस सैनिटाइजर मशीन से व्यक्ति स्वयं को सैनिटाइज कर सकेगा और नियत समय अनुसार ये मशीन व्यक्ति को सैनिटाइज करके अपने आप ही बन्द हो जाएगी.

पढ़ें-बाड़मेर: मॉडिफाइड लॉकडाउन के बाद बिना अनुमति के खुली दुकानें, प्रशासन ने करवाई बंद

वहीं दोनों भामाशाहों को सैनिटाइजर मशीन लगाकर देने के लिये लोगों ने आभार व्यक्त किया. इस मौके पर सिणधरी चारणान सरपंच प्रतिनिधि मनोज गोदारा, व्यापार मंडल अध्यक्ष पारसमल खंडेलवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अचलाराम बेनीवाल, समाजसेवी कांग्रेस नेता महेंद्रसिंह सोढा, रतनलाल देसाई, देविचंद जैन, ताराचंद हरणेशा, बैंक मैनेजर हेमराज खटीक सहित भामाशाह उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details