राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः भामाशाह संपतराज बागरेचा जिणाणी परिवार ने Corona Fighters का किया सम्मान, बांटी मिठाइयां - भामाशाह संपतराज बागरेचा जिणाणी

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे प्रशासन की हौसला अफजाई और सम्मान करने के लिए, कहीं तालियां बजाकर प्रशासन का स्वागत किया जा रहा है. तो कहीं फूल मालाएं पहनाई जा रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को सिवाना कस्बे में जैन समाज के भामाशाह ने कोरोना योद्धाओं की इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को मिठाइयां वितरित की.

बाड़मेर सिवाना न्यूज, सिवाना न्यूज, barmer siwana news, siwana news
संपतराज बागरेचा जिणाणी परिवार ने Corona fighters का किया सम्मान

By

Published : May 4, 2020, 9:59 AM IST

Updated : May 24, 2020, 1:04 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). लॉकडाउन के दौरान कई भामाशाहों, संस्थाओं और समाज के लोग कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे योद्धाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें सम्मानित कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को सिवाना कस्बे में जैन समाज के भामाशाह ने कोरोना योद्धाओं की इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को मिठाइयां वितरित की.

संपतराज बागरेचा जिणाणी परिवार ने Corona fighters का किया सम्मान

वहीं, जैन समाज के समाजसेवी महेश नाहटा ने बताया कि, लॉकडाउन के दौरान स्थानीय प्रशासन के अच्छे प्रयासों की वजह से सिवाना उपखंड क्षेत्र में अभी तक एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. ये प्रशासन के आपसी सामंज्य सतर्कता से संभव हुआ है.

इस लिए भामाशाह संपतराज बागरेचा जिणाणी परिवार की तरफ से उपखंड मुख्यालय, तहसील, पंचायत समिति, पुलिस विभाग, चिकित्सालय विभाग और प्रशासन के तमाम कर्मचारी और अधिकारियों को मिठाइयां वितरित की गई हैं.

संपतराज बागरेचा जिणाणी परिवार ने Corona fighters का किया सम्मान

पढ़ेंःआज कोटा से बिहार जाएंगे छात्र, सुबह 11 और रात 9 बजे रवाना होगी ट्रेन

उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने स्थानीय व्यापार संघ और समाजसेवी जैन समाज को आपदा के वक्त में गरीबों, असहायों की मदद करने, पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने और सरकारी कर्मचारियों के उत्साह वर्धन के लिए आभार व्यक्त किया.

Last Updated : May 24, 2020, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details