बाड़मेर. कोरोना महामारी के दौर में पुलिस के जवान रात-दिन अपने फर्ज को अंजाम देने में जुटे हैं. फर्ज की राह में काम करने के दौरान कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित भी हो चुके हैं. पुलिसकर्मियों की समस्या को समझते हुए भामाशाह पृथ्वीराज सिंह कोलू ने बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा को मास्क, सैनिटाइजर समेत कई सेफ्टी सामग्री भेंट की है. भामाशाह के इस प्रयास को लेकर पुलिस अधीक्षक ने आभार जताया है.
बाड़मेर: पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए भामाशाह ने भेंट की सेफ्टी सामग्री, एसपी ने जताया आभार - सैनिटाइजर समेत कई सेफ्टी सामग्री भेंट
कोरोना संक्रमण को फैलने रोकने के लिए पुलिसकर्मी सड़कों पर पूरी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं. पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर भामाशाह ने बाड़मेर एसपी को सेफ्टी सामग्री भेंट की है.
![बाड़मेर: पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए भामाशाह ने भेंट की सेफ्टी सामग्री, एसपी ने जताया आभार राजस्थान समाचार, rajasthan news, बाड़मेर समाचार, barmer news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11857132-thumbnail-3x2-bar.jpg)
यह भी पढ़ें:ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के नाम पर साइबर ठगों ने हड़पे 95 हजार, इंतजार करता रह गया बेटा और मां की हुई मौत
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपने फर्ज को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में भामाशाह पृथ्वीराज सिंह कोलू की ओर से इन पुलिस जवानों के लिए मास्क, सैनिटाइजर, फेस शिल्ड सहित अन्य सामग्री भेंट की गई है. इन सामग्रियों को आवश्यक्तानुसार थानों में भेजा जाएगा. भामाशाह पृथ्वीराज सिंह कोलू ने बताया कि समाजसेवी उन्होंने बाड़मेर के अस्पताल में एक्सरे मशीन और एक करोड़ की लागत से आईसीयू वार्ड भी बना रहे हैं. अब पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए सेफ्टी सामग्री भेंट की गई है.