राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भामाशाह ने बाड़मेर प्रशासन को भेंट किए 100 ऑक्सीजन सिलेंडर - ऑक्सीजन के 100 सिलेंडर

बाड़मेर में लोगों की जिंदगी बचाने के लिए भामाशाह आगे आए हैं. भामाशाह गिरधर सिंह गिराब और महेंद्र सिंह आगोर ने प्रशासन को 100 ऑक्सीजन के सिलेंडर भेंट किए. इस दौरान भामाशाह गिरधर सिंह गिराब ने कहा कि हम ऑक्सीजन की व्यवस्था और भी कर सकते हैं, लेकिन ऑक्सीजन लिक्विड हमें उपलब्ध नहीं हो रहा है, अगर हमें ऑक्सीजन लिक्विड मिल जाए तो हम ऑक्सीजन की और व्यवस्था कर सकते हैं.

भामाशाह ने दिए ऑक्सीजन सिलेंडर, Rajasthan News
भामाशाह ने दिए ऑक्सीजन सिलेंडर

By

Published : Apr 24, 2021, 6:36 AM IST

बाड़मेर.कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसकी वजह से देशभर में ऑक्सीजन की कमी उत्पन्न हो गई है. इस बीच राजस्थान के बाड़मेर में भामाशाह लगातार आगे आकर प्रशासन को ऑक्सीजन के सिलेंडर उपलब्ध करवाकर संजीवनी देने का काम कर रहे हैं.

इसी कड़ी में भामाशाह गिरधर सिंह गिराब और महेंद्र सिंह आगोर ने शुक्रवार देर शाम प्रशासन को 100 ऑक्सीजन के सिलेंडर भेंट किए. इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, जिला परिषद के सीईओ मोहन दान रतनू मौजूद रहे.

इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि मरीजों के उपचार में सबसे ज्यादा संजीवनी के रूप में ऑक्सीजन काम आ रही है. राजकीय चिकित्सालय में लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या के कारण ऑक्सीजन की व्यवस्था करने में एक बड़ी चुनौती बन रहा है, जिसके लिए भामाशाह की मदद ली जा रही है. उन्होंने बताया कि आज तो ऑक्सीजन के सिलेंडर भामाशाह गिरधर सिंह गिराब और महेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रशासन को उपलब्ध करवाए हैं. विधायक जैन ने कहा कि भामाशाह की ओर से भेंट किए गए ऑक्सीजन से अनेकों मरीजों की जिंदगी बचेगी.

यह भी पढ़ेंःऑक्सीजन सप्लाई पर गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, अलग कॉरिडोर कराएं मुहैया

भामाशाह गिरधर सिंह गिराब ने बताया कि कोरोना संक्रमण जैसे जैसे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ऑक्सीजन की कमी की जानकारी सामने आ रही है. ऐसे में हमने ऑक्सीजन प्लांट से 100 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर प्रशासन को उपलब्ध करवाए. उन्होंने कहा कि हम ऑक्सीजन की व्यवस्था और भी कर सकते हैं, लेकिन ऑक्सीजन लिक्विड हमें उपलब्ध नहीं हो रहा है, यह हमारे लिए सबसे बड़ी समस्या है. अगर हमें ऑक्सीजन लिक्विड मिल जाए तो हम ऑक्सीजन की और व्यवस्था कर सकते हैं.

बता दें, इससे पहले भामाशाह तन सिंह चौहान, जन सेवा संस्थान बाड़मेर के जोगेंद्र सिंह चौहान और राजेंद्र सिंह चौहान की ओर से 500 ऑक्सीजन के सिलेंडर प्रशासन को उपलब्ध करवाए गए थे. ऐसे में अब ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए भामाशाह लगातार आगे आ रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details