राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : भामाशाह और समाजसेवी संगठन मुख्यमंत्री सहायता कोष में कर रहे बढ़-चढ़कर सहयोग - कोविड 19

देश ही नहीं विश्व भी इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद मोर्चा संभाल रखा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मुश्किल घड़ी में भामाशाह और समाजसेवी संस्थाओं को आगे आकर मदद का आह्वान किया था. जिसके बाद से ही बाड़मेर में भामाशाह और समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े लोग मुख्यमंत्री सहायता कोष में बढ़-चढ़कर सहायता राशि दे रहे हैं.

कोरोना वायरस, राजस्थान लॉकडाउन अपडेट, corona virus, corona virus latest updates, barmer latest news
मुख्यमंत्री के आह्वान के बाद बाड़मेर में भामाशाह और समाजसेवी संस्थाएं आ रही हैं आगे

By

Published : Mar 25, 2020, 4:52 PM IST

बाड़मेर. कोरोना महामारी के चलते दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है.इसके कारण खाद्यान्न एक बड़ी समस्या बन चुका है. जिसका समाधान निकालते हुए अबजिले के समाजसेवी और भामाशाह समेत विभिन्न समाज सेवी संस्थाएं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान के बाद से ही बढ़-चढ़कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता राशि देने के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को बाड़मेर टूल्स एंड मशीनरी, पेयजल विकास समिति, दुर्गा इंजीनियरिंग सर्विसेज ने 1-1 लाख रुपए दिए.

मुख्यमंत्री के आह्वान के बाद बाड़मेर में भामाशाह और समाजसेवी संस्थाएं आ रही हैं आगे

वहीं, इंडियन रेडक्रोस सोसायटी ने गरीबों लोगों के खाने के पैकेट के लिए 1 लाख 75 हजार रुपए और 1लाख 50 हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया और साथी प्रशासन से हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहने का भरोसा दिया. इसी तरह श्री नाकोडा पार्श्वनाथ तीर्थ ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 11 लाख रूपय का चेक जिला कलेक्टर को सौंपा. इसके साथ ही ट्रस्ट द्वारा नाकोड़ा में 400 रूम आइसोलेशन के लिए तैयार करवाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें :COVID-19: राजस्थान में कोरोना के 4 नए मरीज आए सामने, पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 36

कोरोना वायरस ने देश और दुनिया में अपने पांव पसार लिए हैं. प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोविड-19 सहायता कोष शुरू कर प्रदेश के समाजसेवी भामाशाह और संस्थाओं से आगे आकर मदद करने का आह्वान किया था. जिसके बाद से ही प्रदेश भर में भामाशाह बढ़-चढ़कर इसमें अपना योगदान दे रहे हैं. वहीं बाड़मेर में भामाशाह और समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा आगे आकर आर्थिक सहयोग देने के साथ ही प्रशासन को अपने सामर्थ्य के अनुसार हर सहयोग करने का भरोसा भी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details