बाड़मेर. कोरोना महामारी के चलते दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है.इसके कारण खाद्यान्न एक बड़ी समस्या बन चुका है. जिसका समाधान निकालते हुए अबजिले के समाजसेवी और भामाशाह समेत विभिन्न समाज सेवी संस्थाएं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान के बाद से ही बढ़-चढ़कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता राशि देने के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को बाड़मेर टूल्स एंड मशीनरी, पेयजल विकास समिति, दुर्गा इंजीनियरिंग सर्विसेज ने 1-1 लाख रुपए दिए.
वहीं, इंडियन रेडक्रोस सोसायटी ने गरीबों लोगों के खाने के पैकेट के लिए 1 लाख 75 हजार रुपए और 1लाख 50 हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया और साथी प्रशासन से हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहने का भरोसा दिया. इसी तरह श्री नाकोडा पार्श्वनाथ तीर्थ ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 11 लाख रूपय का चेक जिला कलेक्टर को सौंपा. इसके साथ ही ट्रस्ट द्वारा नाकोड़ा में 400 रूम आइसोलेशन के लिए तैयार करवाए जा रहे हैं.