बालोतरा (बाड़मेर). क्रिकेट सटोरियों के लिए कमाई का सबसे फायदेमंद जरिया है. सटोरिये ऑनलाइन आईडी बनाकर लोगों को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं. बाड़मेर पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जिले के बालोतरा से एक आरोपी को मास्टर मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. सोशल मीडिया के दौर में क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा लगाने का चलन एकाएक बढ़ गया है. ऐसे में सटोरिये भी ऑनलाइन आईडी बनाकर क्रिकेट में सट्टे का कारोबार कर रहे हैं.
ऐसे में बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशों के अनुसार जिले में लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने ऐसे ही एक ऑनलाइन आईडी बनाकर क्रिकेट पर सट्टा खिलाकर लोगों का शिकार बना रहे हैं. ऐसे ही एक गिरोह का बाड़मेर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस बालोतरा में एक आरोपी को मास्टर मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने के साथ पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीम ने मामले में श्यामलाल नाम के एक शक्स को मास्टर मोबाइल सहित दस्तयाब कर ऑनलाइन आईडी बनाकर 4,77,95,781 रुपये के क्रिकेट सट्टे एवं जुए के हिसाब किताब के साथ गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-क्रेन से खींचकर ले जा रहे लग्जरी कार से पकड़ी 5 लाख की शराब, दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
बालोतरा में क्रिकेट सट्टा कारोबार को लेकर मिल रही शिकायतों पर बाड़मेर एसपी ने एएसपी नितेश आर्य, वृत्ताधिकारी धनफूल मीणा के निर्देशन मे बालोतरा थानाधिकारी बाबूलाल के द्वारा गठित कर क्रिकेट सट्टा कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी. इसी दौरान माली समाज श्मशान घाट पर वॉलीबॉल मैदान के पास सार्वजनिक स्थान पर श्यामलाल पुत्र धर्माराम निवासी गांधीपुरा बालोतरा को पकड़ा है.
उसके कब्जे से मिले मोबाइल को चेक किया गया तो ऑनलाइन सट्टे के लिए बनाई गई आईडी anand777.com की आईडी में कुल 4,68,95,781 रुपये, world777.com की आईडी में कुल 4 लाख रुपये तथा admin.lotusbook247.com की आईडी में कुल 5 लाख रुपये के क्रिकेट सट्टा का हिसाब-किताब मिला. इस प्रकार कुल 4 करोड़ 77 लाख 95 हजार 7 सौ 81 रुपये का क्रिकेट सट्टे का हिसाब किताब मिला.
पढ़ें-चूरू में DOUBLE MURDER: दो चरवाहों की हत्या कर शव बांधा चारपाई से, वाहनों में भरकर ले गए 60 बकरियां
इस प्रकार मुलजिम श्यामलाल की ओऱ से सार्वजनिक स्थान पर मोबाइल के जरिए ग्राहकों से क्रिकेट मैचों पर दांव लगाकर एक को सदोष लाभ व दूसरों को सदोष हानि पहुंचाना कानूनन अपराध की श्रेणी में आने से मुलजिम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे में मिले मास्टर मोबाइल एवं करोड़ों रुपये के हिसाब-किताब के स्क्रीन शॉट लिए हैं.
आरोपी श्यामलाल से जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह सट्टे का कारोबार वह हरीश पुत्र घेवर चंद निवासी मालियों का वास बालोतरा का है. आरोपी ने यह भी बताया कि वह ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने का काम करता है जिसके एवज में उसे हर महीना पगार मिलती है. इस पर मालिक हरीश के अवैध कारोबार में मुख्य भूमिका होने की बात सामने आने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तो वह फरार हो गया.