बाड़मेर. जिले के प्रभारी और ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने बुधवार को बाड़मेर जिला सभागार में विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने जन कल्याणकारी निर्णय की क्रियान्विति सुनिश्चित करते हुए आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य करने की बात कही.
बीडी कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. आमजन को इससे लाभान्वित कराने के लिए जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी संभावित प्रयास करें. साथ ही उन्होंने कहा कि विभागीय लक्ष्यों की निर्धारित समय अवधि में पूर्ण किए जाएं. इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने टीडी नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल की समस्या वाले इलाकों में विभागीय अधिकारी पहुंचकर इसका समाधान करवाएं.