राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में विभागीय गतिविधियों को लेकर बीडी कल्ला ने की समीक्षा बैठक - BD Kalla reviews meeting

बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक ली. जन कल्याणकारी निर्णय की क्रियान्विति सुनिश्चित करते हुए आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए.

BD Kalla in Barmer, बाड़मेर न्यूज

By

Published : Sep 19, 2019, 12:55 PM IST

बाड़मेर. जिले के प्रभारी और ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने बुधवार को बाड़मेर जिला सभागार में विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने जन कल्याणकारी निर्णय की क्रियान्विति सुनिश्चित करते हुए आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य करने की बात कही.

बाड़मेर में बीडी कल्ला ने की समीक्षा बैठक

बीडी कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. आमजन को इससे लाभान्वित कराने के लिए जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी संभावित प्रयास करें. साथ ही उन्होंने कहा कि विभागीय लक्ष्यों की निर्धारित समय अवधि में पूर्ण किए जाएं. इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने टीडी नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल की समस्या वाले इलाकों में विभागीय अधिकारी पहुंचकर इसका समाधान करवाएं.

पढ़ें- बांसवाड़ा: सूने मकान से नगदी-जेवर चोरी का खुलासा...दो आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि सरकारी पानी बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के साथ अगर विभागीय कार्मिक लिप्त पाए जाएं तो उन्हें निलंबित किया जाए. साथ ही बीडी कल्ला ने विशेष रूप से पेयजल और विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रत्नू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, जिला परिषद सदस्य फ़तेह मोहम्मद, प्रधान ताजा राम, रसीद बानो, पुष्पा चौधरी समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details