समदड़ी (बाड़मेर).बंजर जमीन पर हरियाली लाने का यह काम संभव हुआ है समदड़ी कस्बे के राजकीय अस्पताल में कार्यरत एंबुलेंस ड्राइवर गोपाल परिहार की मेहनत से. जिन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के निर्देशों में बगीचे में कड़ी मेहनत करके पेड़-पौधों को पनपाया है. वहीं, अस्पताल में आने वाले मरीजों को पेड़-पौधे की छाया मिलेगी साथ ही ताजी हवा उनके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगी.
दरअसल, पर्यावरण प्रेमी अस्पताल के एंबुलेंस ड्राइवर गोपाल परिहार ने डॉक्टर शिवमंगल नागल से अस्पताल परिसर की बंजर पड़ी जमीन पर पेड़-पौधे लगाकर बगीचा बनाने की बात कही. जिस पर अस्पताल के प्रभारी अधिकारी ने सहयोग करते हुए अस्पताल में पौधारोपण करने की अनुमति प्रदान करते हुए सहयोग दिया. साथ ही बगीचे में प्रतिदिन देखरेख व रखरखाव के कारण बगीचे में करीब 30 प्रजातियों के 200 सौ से अधिक पेड़-पौधों कारण आज यह हरा-भरा उद्यान बन गया है.