बाड़मेर.राजस्थान सहित पूरे देश में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. ऑक्सीजन के अभाव में कई लोगों की जान जा रही है. वहीं, दूसरी ओर राजस्थान के बाड़मेर जिले के रिफाइनरी में तीन ऑक्सीजन के प्लांट इस समय बंद पड़े हैं. इन ऑक्सीजन प्लांट में लिक्विड ना होने की वजह से तीनों प्लांट बंद पड़े हैं. ऐसे में सरकार इन प्लांटों को लिक्विड दे दे तो इनमें इतनी क्षमता है कि राजस्थान के कई जिलों में ऑक्सीजन की कमी पूरी तरीके से खत्म हो सकती है. लिक्विड के लिए बाड़मेर के जिला प्रशासन ने राजस्थान की गहलोत सरकार को खत लिखकर लिक्विड देने की मांग की है.
कलेक्टर मोहन दान रतनू ने बताया कि यह बात सही है कि रिफाइनरी क्षेत्र में 3 ऑक्सीजन के बड़े प्लांट हैं जो कि कमर्शियल उपयोग के लिए आते हैं. इस समय लिक्विड ना होने की वजह से बंद पड़े हैं. इन प्लांटों में पहले लिक्विड गुजरात से आया करता था, लेकिन अब गुजरात सरकार ने रोक लगा दी है, जिसके चलते बंद पड़े हैं. यह बात सही है कि इतने बड़े प्लांट है कि अगर सरकार लिक्विड दे दे तो राजस्थान के कई जिलों में ऑक्सीजन की कमी दूर हो सकती है. इसके लिए आज राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने स्वास्थ्य सहित अन्य विभाग से जुड़े अधिकारियों से बातचीत की है, जिसमें यह आश्वासन भी दिया गया है कि जल्द लिक्विड का एक टैंकर बाड़मेर को दिया जाएगा, जिससे ऑक्सीजन जनरेट की जाएगी. हमने इसके लिए राजस्थान सरकार को खत भी लिखा है.