सिवाना (बाड़मेर). सिवाना उपखंड के समदड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के अजीत गांव की बेटी अपने पति के साथ अमेरिका में जनसेवा को संकल्पबद्ध होकर शेल्टर हॉउस, अल्फा हॉउस, सहित आसपास के जरूरतमंदों के लिए निशुल्क भोजन तैयार कर राहत पहुंचाने की मुहिम चला रही हैं.
बता दें कि गांव अजीत के पूर्व सरपंच छगन लाल भूरट और कमला देवी भूरट की की बेटी सुमित्रा भूरट सिवाना निवासी अपने पति डॉ. महावीर स्वरूप भोजानी के साथ अमेरिका के मिशिगन राज्य के अर्बोर शहर में रहती हैं.
डॉ. महावीर स्वरूप भोजानी ने कहा कि हटके फ्यूजन मेडिसिन रेस्तरां जरूरतमंदों को निशुल्क बैग लंच दे रहा है. जिसमें पोषक तत्वों से भरपूर भोजन को शामिल किया है. बैग में स्वादिष्ट शक्ति 8 स्मूदी, एक टोफू-वेजी राइस पिलाफ, हिमालयी भिक्षुओं के दाल का सूप और एक पौष्टिक खजूर मिठाई शामिल है. गुणवत्ता वाले अवयवों के साथ भोजन पैकेट तैयार किया गया है. यह प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है.
जरूरतमंदों में होगा पोष्टिक खाना वितरित पढ़ेंःसोशल मीडिया पर सांप्रदायिक मैसेज भेजने वाले की जमानत अर्जी खारिज
सुमित्रा भूरट ने कहा कि हम हर दिन जरूरतमंद लोगों को खिलाने और उनके हरसम्भव सहयोग के लिए समर्पित हैं. जब तक स्वास्थ्य संकट समाप्त नहीं हो जाता है हम इसे तब तक जारी रखेंगे. हम हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और स्थानीय छोटे व्यवसायों की मदद करते रहेंगे. उन्होंने अपील की कि सुरक्षित रहें, अच्छी तरह से खाएं, कड़ी मेहनत करें और दयालु बनें.
कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने कहा कि कोविड-19 विश्वव्यापी आपदा की इस विकट घड़ी में गांव की बेटी सुमित्रा भूरट ने अपने पति डॉ. महावीर स्वरूप भोजानी के साथ अमेरिका में जरूरतमंदों को बढ़चढ़ कर तैयार भोजन से राहत और सहयोग की कार्यशैली ने समूचे मारवाड़ और भारत देश को गौरवान्वित किया है.
पढ़ें.कोरोना LIVE : 24 घंटे में 73 मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार के पार
वहीं हुकमसिंह अजीत बताया कि डॉ. महावीर स्वरूप भोजानी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर से पीएचडी और आणविक चिकित्सा के लिए मैक्स डेलब्रुक केंद्र में और मिशिगन विश्वविद्यालय में विकिरण ऑन्कोलॉजी के प्रोफेसर रहे हैं और वर्तमान में "हटके फ्यूजन" नामक मेडिसिन रेस्तरां चलाते हैं.