राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर के युवक ने कर्नाटक की लड़की के साथ शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, पीड़िता अपने बच्चे के साथ युवक के गांव पहुंची - युवती से यौन शोषण

बाड़मेर के युवक ने कर्नाटक की लड़की के साथ 3 साल तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. लड़की अपने परिवार के साथ लड़के के गांव पहुंच गई. जहां युवक और उसका परिवार घर छोड़कर फरार हो गया.

barmer news, बाड़मेर की खबर
कर्नाटक की लड़की के शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण

By

Published : Aug 19, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 7:00 PM IST

बाड़मेर.समदड़ी थाने में कर्नाटक की रहने वाली महिला ने एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर 3 साल तक यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया है. युवक टीकम पुरा का निवासी हैं. महिला ने बताया कि वगताराम उर्फ जगदीश चौधरी ने शादी का वादा किया और उसके साथ तीन साल तक यौन शोषण करता रहा.

पढ़ेंःअजमेर सरस डेयरी चैयरमेन को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, कोर्ट ने FIR रद्द करने से किया इनकार

पुलिस ने मामला कर्नाटक का होने की वजह से जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर कर्नाटक के संबंधित थाने को भेज दिया है. वहीं, महिला इस बात पर अड़ी है कि वह वापस नहीं जाना चाहती है वह जगदीश के साथ रहना चाहती है. जब से पीड़ित महिला जगदीश चौधरी के घर पर पहुंची है उसके बाद से ही जगदीश चौधरी और उसका परिवार गांव से गायब हो गया है.

कर्नाटक की लड़की के साथ शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण

रिपोर्ट के अनुसार जगदीश चौधरी कर्नाटक के सिंधुनर की गंगा वाली रोड में किराने की दुकान चलाता था. इसी दुकान पर पीड़ित महिला ने 3 साल तक नौकरी किया. इसी दौरान जगदीश और पीड़िता में प्यार हो गया और फिर शादी का झांसा यौन शोषण किया. पीड़ित महिला ने बताया कि जगदीश ने मंत्रालय मंदिर में शादी भी की थी. तबसे जगदीश महिला का यौन शोषण कर रहा है. इस दौरान महिला ने एक बच्ची को भी जन्म दिया है.

पढ़ेंःपिकनिक पर पिटाई: युवकों ने महिलाओं को छेड़ा...तो हो गई पिटाई, Video Viral!

कुछ समय पहले जगदीश यह कह कर गांव आया था कि कुछ जमीन विवाद है, लेकिन वापस नहीं लौटा. जगदीश से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई बातचीत नहीं हो पाई. 3 दिन पहले ही महिला अपनी मां और बच्चे के साथ उसके गांव वाले घर पहुंच गई साथ ही पुलिस में रिपोर्ट भी दे दी. समदड़ी थाना अधिकारी मीठा राम चौहान के अनुसार पीड़िता ने अपनी मां के साथ की थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. धोखाधड़ी विश्वासघात और यौन शोषण का मामला है.

Last Updated : Aug 19, 2021, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details