राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा में पौष दशमी मेले में उमड़े श्रदालु

बाड़मेर के बालोतरा के विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा में पौष दशमी पर आयोजित मेले में देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु पहुंचे. उन्होंने मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ, अधिष्ठायक भैरव देव सहित काला-गौरा भैरव सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना की.

Barmer news, Nakoda pilgrimage, बाड़मेर समाचार, विश्व विख्यात मंदिर
विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा में पौष दशमी मेले में उमड़े श्रदालु

By

Published : Dec 22, 2019, 3:26 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा में पौष दशमी पर आयोजित मेले में देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु पहुंचे. उन्होंने मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ, अधिष्ठायक भैरव देव सहित काला-गौरा भैरव सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना की. आचार्य भगवंत विजय यशोभद्रसुरीश्वर और आचार्य विजय पीयूषभद्रसुरीश्वर आदि ठाणा के सान्निध्य में वरघोड़ा निकाला गया.

विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा में पौष दशमी मेले में उमड़े श्रदालु

इसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों पर झूमते-थिरकते आनंद उठाया. जैन तीर्थ नाकोड़ा में मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर पौष दशमी पर बड़े मेले का आयोजन हुआ. आचार्य विजय यषोभद्रसूरीश्वर और आचार्य विजय पीयूषभद्रसूरीश्वर, मुनि विनय कुशल और समस्त साधु-साध्वी वृंद आदि ठाणा गुरु भगवंतों की निश्रा में विभिन्न धार्मिक आयोजन हुआ. सुबह से ही भगवान पार्श्वनाथ और अधिष्ठायक भैरवदेव के दर्शन पूजन की दर्शनार्थियों की लंबी कतारें लगी रहीं.

यह भी पढ़ें- बाड़मेर: CAA के समर्थन में राष्ट्रवादी संगठनों ने निकाली रैली

इस अवसर पर 1300 से अधिक आराधक अट्ठम तपस्या के लिए भारत के कोने-कोने से पहुंचे. तपस्या का दूसरा दिन सुखसाता पूर्वक संपन्न हुआ और गुरु भगवंतों के पावन सान्निध्य में समस्त क्रियाएं विधिपूर्वक की गई. हजारों की जनभेदनी के बीच ट्रस्ट मंडल, लाभार्थी परिवार बैंड बाजे सहित भगवान पार्श्वनाथ मंदिर और अधिष्ठायक भैरवदेव मंदिर पहुंचे. सभी मंदिरों पर ध्वजा चढ़ाने का कार्यक्रम हर्षोल्लास और जयकारों के साथ संपन्न हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details