बाड़मेर.जिला मुख्यालय पर बुधवार को जिला परिषद कॉन्फ्रेंस हॉल में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में तम्बाकू के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही सार्वजनिक स्थानों, चिकित्सा संस्थानों, आंगनवाड़ी केन्द्र और स्कूलों में धुम्रपान निषेध के बोर्ड लगाने के निर्देष भी दिए गए.
वहीं कोटपा एक्ट के बारे में भी अवगत कराया गया. कार्यशाला में जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि तम्बाकू सेवन के रोकथाम हेतु प्रारम्भिक स्तर से ही जागरूकता दी जाए और उसके दुष्प्रभावों से लोगों को अवगत कराया जाए. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों को आमजन तक पहुंचाने के लिए सन्देश दिया. वहीं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.सी. दीपन ने कोटपा एक्ट के प्रावधानों से अगवत कराकर आमजन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तम्बाकू सेवन को रोकने में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की.