बाड़मेर. जिले के मीठड़ा गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षिका को हटाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के स्कूल में 4 वर्षों से कार्यरत शारीरिक शिक्षिका अपने कार्यों में लापरवाही बरत रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि मीठड़ा गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय स्कूल में शारीरिक शिक्षिका के कारण स्कूल के बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिताओं से वंचित रहना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि 4 वर्षों से कार्यरत शारीरिक शिक्षिका अपने कार्यों में लापरवाही बरत रही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कार्यरत शारीरिक शिक्षिका विद्यालय में भी देरी से पहुंचती है और खेलकूद के साथ बच्चों की पढ़ाई भी अब प्रभावित होने लगी है.