राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

OMG ! इस गांव में ट्यूबवेल से पानी नहीं, आग निकल रही है... - village story

बाड़मेर जिले में लंबे समय से बंद पड़े एक ट्यूबवेल में गुरुवार को आग भड़क उठी, जिससे पूरे गांव में दहशत मच गई. ग्रामीणों के बीच ट्यूबवेल से आग निकलना कौतूहल का कारण बन गया.

curiosity for villagers, fire from a closed tubewel, barmer news, ट्यूबवेल में आग
बंद पड़े एक ट्यूबवेल में गुरुवार को आग भड़क उठी.

By

Published : Nov 26, 2020, 6:06 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले में लंबे समय से बंद पड़े एक ट्यूबवेल में गुरुवार को आग भड़क उठी, जिससे पूरे गांव में दहशत मच गई. ग्रामीणों के बीच ट्यूबवेल से आग निकलना कौतूहल का कारण बन गया. ट्यूबवेल से निकलती आग की लपटों को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. आग की सूचना पर प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए और तुरंत मौके के लिए रवाना हुए.

ग्रामीणों के बीच ट्यूबवेल से आग निकलना कौतूहल का कारण बन गया.

जानकारी के अनुसार, सिणधरी क्षेत्र के कोशलू गांव में जलदाय विभाग के एक ट्यूबवेल में अचानक आग लग गई. जो ट्यूबवेल लंबे समय से बंद पड़ा था, उसमें आग की लपटों को देखकर हर कोई दंग था. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. जिस पर उपखंड अधिकारी तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए.

लंबे समय से बंद पड़ा ट्यूबवेल...

ग्रामीणों के अनुसार पीएचडी का यह ट्यूबवेल काफी लंबे समय से बंद पड़ा है. गुरुवार दोपहर को आग की लपटें निकलने लगी. इससे पहले भी ट्यूबवेल में आग की लपटें निकली थी. हालांकि, घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि निजी कंपनियों द्वारा तेल खनन का कार्य किया जा रहा है, ऐसे में गैस रिसाव की वजह से यह आग लगी हुई है.

यह भी पढ़ें:'लव जिहाद' पर Tweet करना सतीश पूनिया को पड़ा भारी, जानिए पूरा माजरा

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले के कोशलू गांव में पीएचडी के बंद पड़े ट्यूबेल में आग लगने की सूचना मिली है. ​आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को मौके के लिए भेजा गया है और आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस आग से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. कलेक्टर ने अधिकारियों को जिले में जितने भी बंद व खराब ट्यूबेल हैं उनको बंद करवाने के लिए निर्देशित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details