बालोतरा (बाड़मेर).राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट चैम्पियन शिप डे नाइट महिला और पुरुष की 7 वीं फेडरेशन कप प्रतियोगिता का आयोजन बालोतरा में किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय कृषि एवं कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने ध्वजारोहण करके किया. वहीं क्रिकेट टीमों का सलामी के साथ खेल का आगाज किया.
केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलें, क्योंकि खेल में विजेता एक ही टीम होगी और आप सभी मेहनत के साथ खेल खेले. क्योंकि एक बड़ा क्रिकेटर भी खेल के मैदान से ही तैयार हुआ है. इसी के साथ प्रथम दिन दोपहर करीब साढ़े तीन बजे प्रतियोगिता का प्रथम मैच (महिला) टीम बिहार बनाम झारखंड के बीच खेला गया.
राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में केंद्रीय मंत्री ने की शिरकत पढ़ें. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, 322 वाहनचालक पर कार्रवाई
वहीं मैच से पहले केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय करते हुए मैच का शुभारंभ किया. वहीं चौधरी ने पीच पर एक बाल खेलते हुए खिलाड़ियों से कहा कि इस मैदान में खेला करता था आज बड़े गर्व की बात है कि इसी खेल मैदान में राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. जोकि बालोतरा शहर के लिए गौरव की बात हैं.
पढ़ें:आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के काफिले से टकराकर 6 साल के बच्चे की मौत
इस दौरान बाड़मेर जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के. के टावरी, सचिव गौतम चौकसी, आयोजन कमेटी सहसचिव हरीश राठी, कोषाध्यक्ष नंदलाल भूतड़ा, संयुक्त सचिव अशोक गोदारा, आयोजन सचिव हप्पू चौधरी,पोकरण पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़, किसान नेता बालाराम मूंढ़, उमेदाराम बेनीवाल, नेशनल सॉफ्टबॉल सचिव साबिर खान और राजस्थान सॉफ्टबॉल सचिव मदनसिंह राठौड़ ने शिरकत की.