राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर के दो मंत्रालयिक कर्मचारी हुए राज्य स्तर पर सम्मानित...शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए हुआ सम्मान - Barmer reception event

शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बाड़मेर से दो मंत्रालयिक कर्मचारियों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है. जिसको लेकर शनिवार को मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की ओर से बाड़मेर के रामू बाई स्कूल में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.

rajasthan news, barmer news, राजस्थान न्यूज, बाड़मेर न्यूज
बाड़मेर के दो मंत्रालय कर्मचारी हुए राज्य स्तर पर सम्मानित

By

Published : Dec 19, 2020, 6:45 PM IST

बाड़मेर.जिले में शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंत्रालयिक कर्मचारियों दुर्जन सिंह इंदा और सवाई सिंह को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है. इस उपलक्ष में शनिवार को मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की ओर से अभिनंदन समारोह का किया गया.

बाड़मेर के दो मंत्रालय कर्मचारी हुए राज्य स्तर पर सम्मानित

समारोह में विधायक मेवाराम जैन ने मंत्रालय कर्मचारी दुर्जन सिंह इंदा और जिला प्रमुख महेंद्र कुमार चौधरी ने सवाई सिंह को साफा और माला पहनाकर स्वागत करके बधाई दी. इस दौरान नवनिर्वाचित जिला प्रमुख महेंद्र कुमार चौधरी और उपप्रधान छोटू सिंह पवार का भी साफा और माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया.

बता दें कि राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले मंत्रालयिक कर्मचारी दुर्जन सिंह इंदा ने बताया कि 28वें सम्मान समारोह में बाड़मेर से उन्हें और एक सवाई सिंह को सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मान से कर्मचारियों में मोटिवेशन मिलता है और वह अपने काम को और अच्छे ढंग से करते हैं और कहा कि इस तरह के आयोजन होने चाहिएं.

पढ़ें:कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार पर कसा तंज, कहा- सीएम ने 2 साल केवल अपनी सरकार बचाने का काम किया

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंत्रालय कर्मचारियों को सम्मानित किया है. इस तरह के सम्मान मिलने से कर्मचारियों को काम के प्रति प्रोत्साहन मिलता है और वह अपने काम को बखूबी अंजाम देते हैं. उन्होंने कहा कि इस परंपरा को निरंतर आगे जारी रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details