राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर के बालोतरा में पचपदरा हाइवे पर चलते ट्रक में लगी आग - Fire in moving truck Barmer

देर रात पचपदरा के समीप मेगा हाइवे के समीप चलते ट्रक में आग लग गई. आग लगने के बाद भी ट्रक चालक को इस बात की जानकारी नहीं लगी. आग लगने से ट्रक जल कर खाक हो गया.

Fire in moving truck Barmer, चलते ट्रक में आग बाड़मेर
पचपदरा हाइवे पर चलते ट्रक में लगी आग

By

Published : Dec 6, 2019, 8:50 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर).पचपदरा के समीप मेगा हाइवे पर गुरुवार रात चलते ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक में आग लगने के बाद ट्रक के पीछे हाइवे पर चल रहे बाइक सवारों ने पीछा कर गाड़ी को रुकवाया और ट्रक चालक को उसकी जानकारी दी. आग लगने से ट्रक जल कर राख हो गया.

मेगा हाइवे पर ट्रक में आग लगी देख लोगो ने फायर ब्रिगेड को 101 पर फोन लगाया. लेकिन, काफी देर तक फोन नहीं लग पाया. वहीं समीप के घरों से पानी की मोटर से पानी डाल आग पर बुझाने के प्रयास किए गए. ट्रक में आग लगने की सूचना मिलने पर पचपदरा पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पचपदरा हाइवे पर चलते ट्रक में लगी आग

बता दें कि मेगा हाइवे पर पचपदरा के समीप चलते ट्रक में आग लग गई. ट्रक के पीछे चल रहे बाइक सवारों ने आग लगते देखा तो उसकी जानकारी ट्रक ड्राइवर को दी और ट्रक को रुकवाया गया. ट्रक चालक को आग की भनक नही लगीं थी. ट्रक में पीछे अनार से भरे से कैरेट थे. फायर ब्रिगेड को 101 पर फोन मिलाने पर भी फोन नहीं लगा. काफी देर मशक्कत करने के बाद फोन लगा और बालोतरा से फायर ब्रिगेड घटनास्थल के लिए रवाना हुई.

पढ़ें- प्रदेश भर में चल रही रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल खत्म, सभी मांगों पर बनी सहमति

ट्रक में आग लगते देख पड़ोस के घरों से पानी की मोटर से पानी डाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा. फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से ट्रक में भरा माल को काफी नुकसान हुआ है. ट्रक में आग लगने की सूचना पर पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details