राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महावीर पार्क में टॉय ट्रेन का शुभारंभ...लोगों ने तत्कालीन कलेक्टर को कहा थैंक्स

बाड़मेर जिले के महावीर पार्क में शनिवार को टॉय ट्रेन का शुभारंभ किया गया. इस दौरान बच्चों ने टॉय ट्रेन के साथ-साथ झूलों का भी खूब आनंद उठाया. इस मौके पर लोगों ने तत्कालीन जिला कलेक्टर को धन्यवाद करते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे.

By

Published : Oct 5, 2019, 10:21 PM IST

टॉय ट्रेन का शुभारंभ, Launch of toy train

बाड़मेर.जिले में शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित महावीर पार्क में टॉय ट्रेन का शुभारंभ किया गया. इस टॉय ट्रेन का शुभारंभ विधायक मेवाराम जैन, सभापति लूणकरण बोथरा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने किया. इस दौरान बच्चे टॉय ट्रेन का आनंद लेते नजर आए. वहीं, इस अवसर पर बाड़मेर के लोगों ने तत्कालीन जिला कलेक्टर रहे हिमांशु गुप्ता को धन्यवाद करते हुए उनके कार्यों को सराहा.

बाड़मेर में टॉय ट्रेन का शुभारंभ

पढ़ें. RCA के नए अध्यक्ष गहलोत ने कहा- सीपी जोशी ने जिम्मेदारी दी है तो क्रिकेट के लिए करूंगा काम

क्यों कर रहे हैं लोग कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की तारीफ

बाड़मेर के महावीर पार्क की स्थिति जो आज देखी जा रही है उसके पीछे तत्कालीन कलेक्टर हिमांशु गुप्ता का ही हाथ है. असल में महावीर पार्क कलक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित है. तब तत्कालीन कलेक्टर हिमांशु गुप्ता अचानक पार्क का निरीक्षण करने के लिए वहां पहुंचे थे. जहां उन्होंने पार्क की बदहाल दशा देखी. जिसके बाद कलेक्टर ने अधिकारियों पर नाराजगी जताई थी. जिसके बाद उन्होंने नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा को महावीर पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर सेल्फी प्वाइंट, ओपन जिम, बच्चों के लिए झूले और टॉय ट्रेन स्थापित करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद से ही पिछले 3 महीनों से नगर परिषद इन कार्यों में जुट गया था. नगर परिषद ने महावीर पार्क के सौंदर्यीकरण और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, फिसल पट्टियां लगाने के साथ आई लव बाड़मेर सेल्फी प्वाइंट, ओपन जिम की व्यवस्था की.

इस अवसर पर किसने क्या कहा

इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि टॉय ट्रेन की शुरुआत होने से बच्चों को स्थानीय स्तर पर बड़े शहरों जैसी मनोरंजन की सुविधा मिली है. नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा ने कहा कि शहर में टॉय ट्रेन के अलावा आमजन के लिए महावीर पार्क और आदर्श स्टेडियम में ओपन जिम भी शुरू किए गए हैं.

पढ़ें. जोधपुर जिला परिषद की अंतिम बैठक में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का उठा मुद्दा

अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने नगर परिषद के प्रयासों की सराहना की. इस मौके पर आयुक्त पवन मीणा ने बताया कि तत्कालीन जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशों के बाद से ही नगर परिषद ने पार्क में सौंदर्यीकरण और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले,सेल्फी प्वाइंट, ओपन जिम का काम किया था. उन्होंने बताया कि नगर परिषद की ओर से कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि ,प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details