राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में पांच दिवसीय SUPW कैंप का हुआ समापन, विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

बाड़मेर शहर के अंतरी देवी राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में रविवार को एसयूपीडब्ल्यू पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ. इन पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम रहने वाली छात्राओं को इनाम देकर पुरस्कृत किया गया.

Five day SUPW camp ends, barmer news, बाड़मेर न्यूज

By

Published : Oct 13, 2019, 7:08 PM IST

बाड़मेर. शहर के अंतरी देवी राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय एसयूपीडब्ल्यू कैंप का समापन रविवार को हुआ. इस पांच दिवसीय कैंप के दौरान अलग-अलग थीम पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

पांच दिवसीय एसयूपीडब्ल्यू कैंप का हुआ समापन

वहीं कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं के अलग-अलग दल गठित किए गए, जिनको अलग अलग थीम दी गई. जिसके आधार पर छात्राओं ने उन प्रतियोगिताओं में भाग लिया. वहीं, रविवार को एसयूपीडब्ल्यू कैंप के आखिरी दिन रूम साज-सज्जा की थीम में छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें छात्राओं ने अपनी-अपनी दल के साथियों के साथ मिलकर विद्यालय के रूम की सजावट की. जिसके बाद निर्णायक दल ने छात्राओं द्वारा किए गए साज-सज्जा रूमों का अवलोकन कर अपने निर्णय अनुसार अंक दिए और फिर उनके परिणाम घोषित किए गए.

पढ़ेंःबाड़मेर में 'भारत को जानो' क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग

वहीं, इससे पहले सुबह विद्यालय परिसर में छात्राओं को योगाभ्यास करवाया गया. वहीं इन पांच दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. जिनमें प्रथम दिन स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें छात्राओं ने विद्यालय परिसर में श्रमदान किया, साथ ही हेल्थ चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया. इसके साथ ही हर दिन अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमें निबंध भाषण, मेहंदी सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई.

पढ़ेंःबाड़मेरः होनहार बालिकाओं ने एक दिन के लिए संभाली विद्यालय की कमान

इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं' पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिनमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बता दें कि कार्यक्रम के अंतिम दिन रूम साज-सज्जा में शारदा दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस समारोह के मुख्य अतिथि कृष्ण सिंह रानी, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी नारायण जोशी, दिलीप तिवारी, रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details