राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: नाबालिग द्वारा पुलिस की गाड़ी चलाने का मामला, एसपी ने दिए जांच के आदेश

बाड़मेर में एक नाबालिग द्वारा पुलिस की गाड़ी चलाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने गुड़ामालानी डीवाईएसपी को जांच के आदेश दिए है.

बाड़मेर समाचार, Barmer news
वायरल वीडियो पर एसपी ने दिए जांच के आदेश

By

Published : Sep 9, 2020, 9:34 PM IST

बाड़मेर.नाबालिग द्वारा बाड़मेर पुलिस की गाड़ी चलाने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में बाड़मेर पुलिस की हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी नजर आ रही है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. वायरल वीडियो की जानकारी बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा को मिलने पर उन्होंने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए गुड़ामालानी डीवाईएसपी को जांच करने के निर्देश दिए हैं.

वायरल वीडियो पर एसपी ने दिए जांच के आदेश

बता दें कि बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र में हाईवे पर यातायात नियमों की पालना करवाने वाली पुलिस की गाड़ी एक नाबालिग लड़का चला रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है. इस वीडियो ने बाड़मेर पुलिस की जबरदस्त तरीके से किरकिरी करा दी है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं.

पुलिस अब इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह वीडियो कब का है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जब बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर एक नाबालिक बच्चे द्वारा पुलिस की गाड़ी चलाने का वीडियो का मामला संज्ञान में आया है.

पढ़ें-बाड़मेर: पुलिस की गाड़ी चलाते नाबालिग का वीडियो वायरल

इस बारे में जब पता किया गया तो यह बात सामने आई कि पुलिसकर्मी एक पानी के आरओ प्लांट में पानी पीने गए थे. तभी उसी आरओ प्लांट के मालिक के बच्चे ने पानी भरने आई दूसरी गाड़ी को साइड देने के लिए पुलिस की गाड़ी को हटाया और उसका वीडियो बन गया जो वायरल हो रहा है.

उन्होंने यह भी कहा है कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गुड़ामालानी डीवाईएसपी को जांच दे दी गई है और जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर यह वीडियो कब का है और इसमें किसकी लापरवाही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details