राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : मुस्लिम समाज की 200 से अधिक प्रतिभाओं का हुआ सम्मान - muslim talent honor ceremony

बाड़मेर में थार मुस्लिम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से रविवार को द्वितीय जिला स्तरीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन किया गया. जिसमें में 200 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.

Second District Level Muslim Talent Honor Ceremony,द्वितीय जिला स्तरीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह

By

Published : Sep 15, 2019, 9:04 PM IST

बाड़मेर.जिले में थार मुस्लिम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से रविवार को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में द्वितीय जिला स्तरीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्षता के रूप में शिरकत की. इस समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने वाली प्रतिभाओं के साथ समाज में व अन्य क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.

200 से अधिक प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

इस समारोह में 200 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि आज शिक्षा ही विकास की सबसे बड़ी सीढ़ी है. उन्होंने मुस्लिम समाज को शिक्षित और अनुशासित होकर आगे बढ़ने की बात कही. साथ ही बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि सकारात्मक होकर आगे बढ़ना आज की जरूरत है. उन्हें ने करियर को बनाने के लिए सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग की बात कही.

यह भी पढ़ें. प्रदेश भर में 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी

वहीं मुस्लिम समाज की प्रतिभाओं को मेहनत से आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी. इस आयोजन में थार मुस्लिम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के आदिल ने आयोजन की परिवेदना प्रस्तुत किया. इस मौके पर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, पूर्व राज्यमंत्री अशरफ अली खिलजी, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर समा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हाजी फतेह मोहम्मद और पूर्व सदर नजीर मोहम्मद ने शिरकत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details