राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: ईडब्ल्यूएस आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने पर सवर्ण समाज ने जताई खुशी

ईडब्ल्यूएस आरक्षण में भूमि संबंधी शर्ते हटाने पर सवर्ण समाज ने सिवाना कस्बे पर सवर्ण समाज के लोगों ने पटाखे फोड़े और मिठाई बाट कर अपनी खुशी जाहिर की.

barmer news, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में भूमि संबंधी शर्ते हटा

By

Published : Oct 20, 2019, 11:07 PM IST

सिवाना(बाड़मेर). प्रदेश सरकार द्वारा रविवार को आर्थिक पिछड़े स्वर्ण आरक्षण में राहत की अधिसूचना जारी किया गया है. वहीं इस सिलसिले में सिवाना कस्बे के बस स्टेंड पर सवर्ण समाज के लोगों ने पटाखे फोड़कर और मिठाई बाटकर अपनी खुशी जाहिर किया.

इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस आरक्षण में भूमि संबंधी शर्ते हटाने पर सवर्ण समाज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी आभार जताया है. बता दें कि प्रदेश सरकार ने रविवार को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण में विभिन्न अव्यवहारिक शर्तों को हटाकर केवल 8 लाख तक की कुल वार्षिक आय को ही आधार मानने की घोषणा की है.

ईडब्ल्यूएस आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने पर सवर्ण समाज ने जताई खुशी

पढ़े: गहलोत सरकार का संवेदनशील निर्णय, इलाज के लिए मुंबई जाने वालों को राजस्थान भवन में रियायती दरों पर मिलेगी आवास सुविधा

श्रीक्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के जितेंद्र सिंह गुड़ानाल ने बताया कि आरक्षण संबंधित जो विसंगतियां थी. जिसमें सबसे बड़ी बाधा भूमि संबंधित रकबे क्षेत्र के हिसाब से अलग थे. श्रीगंगानगर में उपजाऊ भूमि के अलग थे तो वहीं बाड़मेर-जैसलमेर में अलग थे. जिसको लेकर सवर्णों की पीड़ा समझते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लिए गए निर्णय पर आभार व्यक्त करता हूं.

वहीं इस मौके पर गणपत सिंह गोलियां ने बताया की आर्थिक आधार पर जो आरक्षण था. वह मात्र आय तक ही सीमित था, जो कि पूरे प्रदेश में सवर्णों के लिए बड़ी कुंठा बनी हुई थी, वही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राजस्थान सरकार ने सवर्णों के लिए बड़ी राहत देने का काम किया हैं.

पढ़े: उप चुनाव से पहले गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, आर्थिक पिछड़े स्वर्ण आरक्षण के लिए जारी की राहत की अधिसूचना

इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने राज्य सरकार के उन विधायकों का आभार व्यक्त किया है. जिन्होंने राजस्थान सरकार को इस संबंध में विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्नकाल में बिल में संशोधन हेतु अपनी बात रखी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details