बाड़मेर. जिले में साँचीहर जोशी समाज की ओर से सोमवार को सामूहिक गौ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में समाज की महिलाओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गाय और उसके बछड़े का पूजन किया. इस दौरान महिलाओं ने पति की दीर्घायु होने की कामना के साथ परिवार, समाज की खुशहाली की भी कामना की. इस कार्यक्रम में पंडित उमाकांत व्यास ने मंत्रोचारण किया.
बाड़मेर में गौ पूजन कार्यक्रम का किया गया आयोजन साँचीहर जोशी समाज समिति के अध्यक्ष जयकिशन जोशी ने गौ पूजन कार्यक्रम के महत्व तथा लाभ पर प्रकाश डालते हुए लोगों को जानकारी दी. उन्होंने बहुला चौथ गौ पूजन की मान्यता के बारे में लोगों को अवगत कराया.
पढे़ं.रामगंजमंडी: रेलवे अंडरपास न बनने के कारण ग्रामीणों ने जताया विरोध, रेलवे क्रॉसिंग पर जमकर किया प्रदर्शन
आपको बता दें कि बहुला चौथ का पर्व साँचीहर जोशी समाज में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं और पुत्रवधु बिना जल के व्रत रखती हैं. व्रत रखने के साथ ही सोलह श्रृंगार धारण कर गाय की पूजा करती हैं.इस दौरान मंत्रोचारण के साथ गणेश वंदन होता है साथ ही गाय और उसके बछड़े की विधि विधान से पूजा-आरती की जाती है. इस दिन गाय से निर्मित दूध, दही, छाछ, घी समेत सभी चीजों का सेवन करना निषेध होता है.
साँचीहर जोशी समाज के अध्यक्ष उमाकांत व्यास ने बताया कि सैकड़ों वर्षों से कजली तीज के ठीक दूसरे दिन भाद्रपद की चतुर्थी को 'बहुला चौथ' गौ पूजन के रूप में मनाया जाता है.