राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में 'एक दीप शहीदों के नाम' कार्यक्रम के तहत शहीदों की शहादत को किया गया सलाम - बाड़मेर न्यूज

बाड़मेर में मंगलवार को 'एक दीप शहीदों के नाम' दीपमाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर सभी लोगों ने शहीदों के सम्मान में दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

एक दीप शहीदों के नाम, दीपमाला कार्यक्रम, Deepmala program in the name Deep Martyrs

By

Published : Oct 22, 2019, 9:28 PM IST

बाड़मेर.शहर के विवेकानंद सर्किल के पास मंगलवार शाम सैकड़ों लोगों ने देश के वीर शहीदों की शहादत को सलाम करते हुए 'एक दीप शहीदों के नाम' जलाकर, उनकी शहादत को सलाम किया गया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.

बाड़मेर में किया गया शहीदों की शहादत को सलाम

कार्यक्रम के प्रारंभ में शहीदों की शहादत को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक चौधरी ने कहा कि हमारे देश में 135 करोड़ देशवासी एक दूसरे के साथ जुड़े तो यह 135 करोड़ दीपक है, जिनका का प्रतिनिधित्व यहां मौजूद बच्चियों और गणमान्य लोग कर रहे हैं और यह संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं कि देशवासी इसी भावना और रोशनी बंद कर जुड़े रहे.

पढ़े: सीमावर्ती जिले बाड़मेर के चौहटन में संदिग्ध नागरिक को लिया हिरासत में, अमेरिकी डॉलर...मोबाइल और पासपोर्ट बरामद

इस कार्यक्रम को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे नवभारत के नव निर्माण का सृजन प्रारंभ हो गया है. एनसीसी सलाहकार सदस्य शमा खान ने कहा कि हमारे जवान दीपक की लौ की तरह हमें रोशनी देते हैं, अगर वह चली भी जाए तो हमें दीपक के जरिए उस रोशनी को याद करना चाहिए.

इस कार्यक्रम में कौमी एकता की मिसाल देखी गई. जहां हिंदू, मुस्लिम, बच्चे और बूढ़े सब एक साथ एकत्रित हुए थे. वहीं 'एक दीपक शहीदों के नाम' दीपमाला कार्यक्रम में बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, एनसीसी सलाहकार सदस्य शमा खान, रावत त्रिभुवन सिंह और शहीद प्रेम सिंह की धर्मपत्नी रैना देवी मौजूद रहे.

पढ़े: गहलोत के मंत्रियों ने किया उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत का दावा, डोटासरा बोले- एग्जिट पोल के उलट आएंगे नतीजे

कार्यक्रम में सुरेश जाटूल, हरीश जांगिड़, चैन सिंह भाटी, एडवोकेट मुकेश जैन, आदिल भाई, इंद्र प्रकाश पुरोहित, पार्षद छगनलाल जाट, आदर्श किशोर जाणी, ठाकराराम माली तारा चौधरी, रघुवीर सिंह तामलोर, छोटू सिंह पवार, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार फकीरा खान, प्रेम परिहार और लव जांगिड़ जितेंद्र फुलवरिया समेत बाड़मेर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details