राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो साल बाद आयी लूणी नदी में पानी, किसानों में खुशी की लहर - farmers

पिछले दो दिनों से लगातार हो रहे क्षेत्र भर में झमाझम बारिश से जहां किसानों में खुशी की लहर है तो वहीं लूणी नदी में पानी भरने की वजह से किसानों के लिए खुशी दोगुनी हो गई है.

barmer 's farmers happy of good rain in luni river in rajasthan

By

Published : Jul 30, 2019, 7:12 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). मरुगंगा के नाम से मशहूर लूणी नदी में पानी की आवक होने से किसान और आम जनता के लिए खुशी का संदेश हैं. वहीं इस पानी से क्षेत्र के कुओं और ट्यूबवेल सहित अन्य जलस्रोतों में जलस्तर बढ़ेने की पूरी उम्मीद हैं, जो किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं.

दो साल बाद आयी लूनी नदी पानी, किसानों में खुशी की लहर

बता दें कि पाली जिले की बांडी नदी से आ रहा पानी धुंधाड़ा कस्बे के पास लूणी नदी में मिल रहा है. जो लूनी नदी से रामपुरा और गोदों का बाड़ा, अजीत से दोपहर तक रानीदेशीपुरा गांव पार कर चुका है. वहीं जानकारों की मानें तो देर रात तक समदड़ी तक नदी का पानी पहुंच जाएगा.

पढ़े- बाड़मेर : नाडी में डूबते तीन छात्रों को बचाने के प्रयास में युवक ने गवाई जान

लूणी नदी में पानी की आवक होने से किसान बताते हैं कि इस बार जो नदी में पानी आ रहा है वह अभी तक तो ताजा ही लग रहा है, वहीं पानी से किसानों के लिए फसलों में अच्छा फायदा होगा. इसके साथ ही जल स्तर भी बढ़ेगा, लेकिन किसानों को यह भी चिंता सता रही है कि पिछली बार की तरह इस बार भी रसायन युक्त पानी नदी में छोड़ दिया गया तो किसानों के लिए फसलों में नुकसान होने का खतरा बन सकती है वहीं साथ में उपजाऊ भूमि का बंजर होने का डर सता रहा है.

पढ़े-गर्मी के तीखे तेवरो के बीच थार नगरी पर मेहरबान हुआ मानसून

आपको बता दें कि पिछले बार लूणी नदी में बरसाती पानी के साथ ही पाली जिले की फैक्ट्रियों का रसायन युक्त पानी छोड़ दिया गया था. जिसके कारण नदी किनारे के खेतों और फसलों को काफी नुकसान हुआ था. वहीं ग्रामीणों ने रसायन युक्त पानी छोड़े जाने का विरोध भी किया था, जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पानी को रुकवाया था.

वहीं इस बार नदी मे पानी आने से किसानों में खुशी तो हैं तो वहीं रसायन युक्त पानी छोड़े जाने का डर भी सता रहा है. नदी में पानी आने की सूचना पर प्रशासन के कर्मचारियों ने रानीदेशीपुरा गांव पहुंचकर नदी का जायजा लिया और ग्रामीणों को धाराप्रवाह नदी में आ रही पानी से दूर रहने की हिदायत भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details