पचपदरा (बाड़मेर). जिले के पचपदरा थाने में आरटीआई एक्टिविस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना सामने आई है. महावीर नगर निवासी जगदीश गोलियां पिछले कई सालों से आरटीआई में काम करता था, साथ ही वह पुलिस और प्रशासन की सूचनाएं मांगते रहता था.
बाड़मेर मेंं आरटीआई एक्टिविस्ट की मौत बताया जा रहा है कि पचपदरा थाना अंतर्गत जानियाना गांव में वह अपने खेत में काम कर रहा था. उस दौरान पुलिस जगदीश को उठाकर थाने ले आई और धारा 151 के तहत जेल में बंद कर दिया. इसी बीच रविवार को अवकाश होने के कारण पुलिस ने पचपदरा तहसीलदार के घर पर उसे पेश किया, जहां जगदीश की तबीयत बिगड़ गई.
पढ़ेंःबाड़मेरः गर्ल्स कॉलेज की टीम ने संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में फहराया परचम
जिसके बाद पुलिस उसे नाहटा हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने मृतक जगदीश का शव मोर्चरी में रखवाया और परिजनों का आने का इंतजार कर रही है. परिजनों के आने के बाद घटना कि पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. बता दें कि घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी नरपतसिंह, पुलिस उपाधीक्षक सुभाषचंद्र खोज सहित अतिरिक्त पुलिस बल के साथ अस्पताल में मौजूद हैं.
वहीं अब इस मामले में पचपदरा थाना पूरा लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं इसकी जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जांच सौंपी है. वहीं मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम होगा. जिसकी जानकारी बाड़मेर एसपी शरद चौधरी ने दी. इस पूरे मामले में पर डीजीपी भूपेंद्र यादव खुद नजर बनाए हुए है.