बाड़मेर. आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम गोदारा के साथ बर्बरता मामले (Barmer RTI activist attack Case) ने तूल पकड़ लिया है. आक्रोशित आरटीआई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय के विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ (RTI activists protest) नारेबाजी की. इसके साथ ही आरटीआई कार्यकर्ताओं ने बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बाड़मेर के जिला कलेक्टर को भी मांग पत्र सौंपा है.
आरटीआई कार्यकर्ताओं ने बताया कि कुछ दिन पहले जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र में आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम गोदारा के साथ कुछ बदमाशों ने अपहरण कर बेरहमी से पीट दिया. इसके साथ ही उसके पैरों में कील ठोंक दी जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसका जोधपुर में उपचार चल रहा है. इस घटना को लेकर आरटीआई कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.
पढ़ें.आरटीआई कार्यकर्ता की अपहरण के बाद पिटाई, हाथ-पैर तोड़कर पांव में ठोंक दी कील