राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पण निधि में सहयोग करने वाले दानदाताओं को आरएसएस ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की बाड़मेर शाखा ने राम मंदिर के निर्माण समर्पण निधि में सहयोग करने वाले दानदाताओं का रविवार को सम्मान करने के लिए समारोह आयोजित किया.

By

Published : Mar 14, 2021, 8:33 PM IST

rss news,  ram mandir
राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पण निधि में सहयोग करने वाले दानदाताओं को आरएसएस ने किया सम्मानित

बाड़मेर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की बाड़मेर शाखा ने राम मंदिर के निर्माण समर्पण निधि में सहयोग करने वाले दानदाताओं का रविवार को सम्मान करने के लिए समारोह आयोजित किया. जसदेर धाम सभागार में जगरामपुरी महाराज के सानिध्य में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में संघ के जिला संचालक रिखबदास बोथरा की उपस्थिति में राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि में 11 हजार या उससे अधिक का योगदान देने वाले बाड़मेर खंड के दानदाताओं का सम्मान किया गया.

पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार दपु खान को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, अंतिम यात्रा में लोक कलाकारों सहित प्रशंसक शामिल

अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण में निधि समर्पण करने वाले दानदाताओं का बाड़मेर की जसदेर धाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर आयोजित कार्यक्रम में जगरामपुरी महाराज ने एक-एक दानदाताओं को दुप्पटा पहनाकर उनका सम्मान किया. और मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के दौरान भगवान श्री राम के जयकारों से सभागार गूंजता नजर आया.

राम मंदिर के लिए चंदा देने वालों का सम्मान

संघ के जिला सह कार्यवाह धर्मवीर रोज ने बताया कि राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि में 11 हजार से अधिक की राशि का सहयोग देने वाले बाड़मेर खंड के दानदाताओं का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ. रोज ने बताया कि बाड़मेर खंड के दानदाताओं ने समर्पण निधि में बढ़-चढ़कर सहयोग करते हुए 1 करोड़ 20 लाख 525 रुपये का सहयोग दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details