राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: बंद पड़े रोडवेज बसों के शेड्यूल को दोबारा संचालित कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन

कोविड- 19 संक्रमण के खतरे के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन में राजस्थान रोडवेज बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया था. पिछले करीबन 3 महीने से बाड़मेर आगार की बसों का संचालन बंद पड़ा है. हालांकि अनलॉक में मिली छूट के बाद कुछ बसों का संचालन किया जा रहा है. वहीं रोडवेज कर्मचारियों ने बंद पड़े बसों का संचालन करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

etv bharat news  barmer news  barmer roadways employees  roadways employees news  roadways employees protest  employees protest to demand operate bus  schedule of closed buses  rajasthan roadways employees
दोबारा संचालित कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Jun 22, 2020, 6:52 PM IST

बाड़मेर.रोडवेज कर्मचारियों के संयुक्त कर्मचारी संघ बाड़मेर आगार द्वारा बंद पड़े बसों के शेड्यूल को दोबारा चालू करने की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा कि बाड़मेर आगार कि शेड्यूल अन्य आगारों में स्थानांतरण किया जा रहा है.

जैसे कि बाड़मेर से जयपुर, बाड़मेर से बीकानेर और बाड़मेर से पाली. यह शेड्यूल पहले बाड़मेर आगार में थे, लेकिन वर्तमान में यह शेड्यूल दूसरे आगारों में संचालित किया जा रहा है. इसमें बाड़मेर आगार बंद के कगार में है. इसके साथ ही कर्मचारियों का कहना था कि वेतन के भी लाले पड़ रहे हैं. इसमें कर्मचारियों का स्थानांतरण और आगार में नई बसों का स्थानांतरण होने की संभावनाएं हैं. इनको देखते हुए कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि बंद बड़े शेड्यूल को दोबारा चालू किया जाए.

दोबारा संचालित कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन

यह भी पढ़ेंःप्रदेशभर में 220 नए रूटों पर बसों का संचालन एक बार फिर से शुरू

इस पूरे मामले को लेकर जब बाड़मेर के मुख्य प्रबंधक उमेश नागर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रोडवेज के कर्मचारियों के द्वारा ज्ञापन दिया गया था, जिसमें उन्होंने बंद पड़े शेड्यूल को चालू कराने की मांग की है. कर्मचारियों के इस ज्ञापन को जोनल मैनेजर जयपुर को भेज दिया गया है.

उन्होंने कहा कि हम बसों के संचालन के लिए यहां से प्रस्ताव बनाकर भेजते हैं. जयपुर मुख्यालय से स्वीकृति आने के बाद ही उन रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है. मुख्यालय से यात्री भार को देखकर ही उन रूटों पर बसों के संचालन करने की अनुमति मिल रही है. उन्होंने बताया कि और भी कई रूटों के लिए बसों का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति आने पर बसों का संचालन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details