बालोतरा (बाड़मेर). बालोतरा में एक सड़क दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में बाइक चालक एक कार को ओवरटेक करता हुआ नजर आ रहा है. इसी कोशिश में उसकी बाइक स्लिप होकर सड़क पर गिरती दिखती है. जिसके बाद वो टेंपो की चपेट में आ जाता है. यह पूरी घटना पास के एक गैरेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पचपदरा एएसआई अचलाराम के मुताबिक हादसे को लेकर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सीसीटीवी फुटेज में हादसा कैद- इस हादसे का 16 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें जोधपुर रोड पर कार को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक चालक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरता हुआ दिख रहा है.शनिदेव मंदिर के पास ये हादसा हुआ. इसके बाद आस पास के लोग दौड़कर मदद करने के लिए उसके पास जाते दिख रहे हैं. लोगों ने हादसे के बाद 108 एंबुलेंस को सूचना दी. कुछ देर बाद एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची. बाइक सवार को राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.