बाड़मेर.जिले के नेशनल हाईवे 68 पर गुरुवार देर रात सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. जबकि 3 (Barmer Road Accident) लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर के नेशनल हाईवे 68 पर गुरुवार रात दो ट्रकों में भीषण भिड़ंत हुई. घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
Barmer Road Accident: हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत, एक की मौत - Rajasthan Hindi news
बाड़मेर जिले में नेशनल हाईवे पर गुरुवार रात को दो ट्रकों में भीषण (Barmer Road Accident) भिड़ंत हो गई. हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई, वहीं तीन घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बाड़मेर में सड़क हादसा
पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे 68 पर कुर्जा फांटा के पास ट्रक गुरुवार रात करीब 3:00 बजे डीसा से सब्जी भरकर जैसलमेर जा रहा था. वहीं दूसरा ट्रक जैसलमेर से रायड़ा भरकर उंझा जा रहा था. इस दौरान कुर्जा फांटा के पास दोनों में टक्कर हो गई. हादसे में सब्जी से भरे ट्रक के चालक निजाम खान ( 25 ) की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें-Road accident in Chaksu: निजी बस और बाइक में टक्कर, बाइक सवार 2 लोगों की उपचार दौरान मौत