राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Barmer road accident: मां के साथ सड़क पार कर रहे मासूम को डंपर ने कुचला, मौके पर तोड़ा दम - बाड़मेर में बालक को डंपर ने कुचला

बाड़मेर में मां के साथ सड़क पार कर रहे सात साल के बच्चे को बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दी. हादसे में बच्चे की मौत हो गई. डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Barmer road accident , dumper crushed 7 years old child
मासूम को डंपर ने कुचला

By

Published : Nov 27, 2021, 7:12 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में शनिवार को मां के साथ सड़क पार कर रहे एक 7 वर्षीय मासूम को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी. हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

जिले के सदर थाना क्षेत्र के सनावड़ा गांव में शनिवार को एक मासूम बालक अपनी मां के साथ सड़क पार कर रहा था. तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आसपास के लोग जुटे और खून से लथपथ बालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें.Bhilwara News: चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश पड़ी भारी...ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसा व्यक्ति...लोगों की अटक गई सांस...देखें VIDEO

एएसआई रावताराम चौधरी ने बताया कि धोरीमन्ना रोड पर बाइस मील सनावड़ा के पास तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने मासूम को टक्कर मार दी. इस हादसे में भानाराम (7) पुत्र बाबूराम जाट निवासी जाखड़ो की ढाणी सनावड़ा की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार मृतक के पिता बाबूराम ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details