बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में शनिवार को मां के साथ सड़क पार कर रहे एक 7 वर्षीय मासूम को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी. हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
जिले के सदर थाना क्षेत्र के सनावड़ा गांव में शनिवार को एक मासूम बालक अपनी मां के साथ सड़क पार कर रहा था. तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आसपास के लोग जुटे और खून से लथपथ बालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.