बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने पैदल जा रहे दो युवाओं को रौंद दिया. वहीं, तेज रफ्तार गाड़ी के दोनों टायर निकल गए और गाड़ी भी पलट गई. हादसे में दोनों पैदल चल रहे युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.
सूचना मिलने के बाद बाखासर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लिया. बाखासर थानाधिकारी सूरजभान सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाखासर-साता सड़क मार्ग पर एक पिकअप गाड़ी ने पैदल चल रहे दो राहगीरों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद गाड़ी के दोनों टायर निकल गए और गाड़ी पलट गई. गाड़ी में डीजल से भरे डिब्बे थे जो सड़क पर बिखर गए.