बाड़मेर. जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया. हादसे में एक ट्रेलर और ट्रक की भीषण टक्कर (Heavy collision between truck and trailer) हो गई, जिसके बाद ट्रेलर में आग लग गई. हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर की मौत हो गई. एक ट्रक में चावल और दूसरे में प्लास्टिक के दाने भरे हुए थे.
जानकारी के अनुसार यह घटना थाना हल्का कल्याणपुर के पास की है. जोधपुर-बाड़मेर रोड पर डोली अराबा के बीच टेलर और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ट्रेलर में आग लग गई. घटना की सूचना पर जोधपुर से दमकल की टीमें भेजी गई है. पचपदरा उपाधीक्षक मदनलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर-बाड़मेर रोड पर डोली अराबा के बीच टेलर और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई थी. हादसे में एक चालक की मौत हुई है. मृतक की अब तक पहचान नहीं हुई है, शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.