राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: लूणी नदी में पानी की आवक तेज, समदड़ी-सिवाना सड़क मार्ग अवरुद्ध - बाड़मेर समदड़ी खबर

समदड़ी क्षेत्र की लूनी नदी में एक बार फिर पानी की आवक होने लगी है. जिससे किसानों व आमजन में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. साथ ही नदी रपट पर एक से डेढ़ फीट पानी चलने की वजह से समदड़ी-सिवाना जाने का रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया हैं.

Luni river water resumption, Samdari-Sewana road blocked, लूनी नदी पानी की आवक

By

Published : Aug 17, 2019, 9:42 PM IST

समदड़ी, (बाड़मेर). क्षेत्र भर में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश व पाली जिले में भारी बारिश के चलते लूनी नदी में फिर से पानी की आवक होने लगी है. जिसके कारण किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर छाई हुई है. तो वहीं नदी रपट पर एक से डेढ़ फीट पानी चलने की वजह से समदड़ी-सिवाना जाने का रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया हैं.

लूनी नदी में फिर हुई पानी की आवक

यह भी पढ़ें: मोदी की वजह से पूरी दुनिया में हो रही है लद्दाख की चर्चाः जामयांग शेरिंग

वहीं पुलिस प्रशासन ने नदी के दोनों किनारे पर पुलिस के जवान तैनात किए हैं. साथ ही बैरिकेट्स भी लगाए गए हैं. देर रात से ही प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है. वहीं पानी का जायजा लेते हुए आमजन को हिदायत दी गई है कि पानी से दूरी बनाये रखे.

बता दें कि पाली जिले का बरसाती पानी बांडी नदी में मिलकर तेज वेग के साथ धुंधाड़ा के पास लूनी नदी में मिल गया. जिसके बाद रामपुरा से अजीत होते हुए सुबह करीब 5: 15 पर समदड़ी नदी पर बनी सड़क की रपट को पार किया. वहीं पानी आने की खुशी में महिलाओं ने अबीर-गुलाल, नारियल और वस्त्र चढ़ाकर मरु गंगा का स्वागत सत्कार किया गया. वहीं पानी की आवक को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं आज लूनी नदी समदड़ी से रपट पार करते हुए कनाना गांव तक पानी पहुंच गई. वहीं जानकार बताते हैं कि अगर पानी की आवक अधिक ओर वेग तेज रहता है, तो देर शाम तक पानी बालोतरा पहुंचने की संभावना है.

वहीं नदी में पानी आने की सूचना पर समदड़ी विकास अधिकारी अतुल सोलंकी ने नदी किनारे पहुंचकर जानकारी ली. शनिवार को समदड़ी नायब तहसीलदार ने भी नदी किनारे पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही आमजन को नदी के पानी से दूर रहने की हिदायत भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details