राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेत के समंदर में 'गोवा बीच' का नजारा, बाड़मेर के रेडाणा में लुत्फ उठा रहे सैलानी - news related to Barmer Redana Rann

बाड़मेर जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर रेडाणा गांव एक नया पर्यटन स्थल बनकर उभरा है. प्राकृतिक क्षेत्र के साथ प्राचीन इतिहास को अपने गर्भ में समेटे प्रसिद्ध किराडू मंदिर के नजदीक होने से यह जगह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है. 10 किलोमीटर में फैले रेडाणा के रण में इन दिनों पानी ही पानी नजर आ रहा है. जो गोवा बीच की तरह दिखाई दे रहा है.

यह गोवा के समुंदर नहीं है रेगिस्तान का रण है
यह गोवा का समुंदर नहीं रेगिस्तान का रण है

By

Published : Aug 29, 2020, 2:26 PM IST

बाड़मेर.जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित रेडाणा का रण इन दिनों लोगों की पहली पसंद बना हुआ है .लोग अपने परिवार सहित रेडाणा का रण घूमने पहुंच रहे हैं. इसकी वजह यह है कि इन दिनों मरुधरा में बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है. जिसकी वजह से यह जगह गोवा के बीच की तरह नजर आ रही है. आसपास के सैकड़ों लोग हर रोज यहां पर पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं.

यह गोवा का समुंदर नहीं रेगिस्तान का रण है

सोशल मीडिया के जरिए इन दिनों तेजी से लोकप्रिय हुए रेडाणा के रण को देखने के लिए रोज सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं. करीब 10 किलोमीटर में फैले रण में बारिश का पानी ही पानी नजर आ रहा है. जिसे देखने के लिए लोग बड़े ही उत्साह के साथ अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं और यहां पहुंच कर पिकनिक बनाकर मिनी गोवा का लुफ्त उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें :जलझूलनी एकादशी पर मंडराया कोरोना का संकट, नहीं निकलेंगी शोभायात्राएं

रेडाणा रण घूमने पहुंचे युवाओं ने बताया कि हम लोग गोवा सहित कई जगहों पर घूम चुके हैं. लेकिन रेगिस्तानी इलाके में इस तरह का अद्भुत नजारा देखना अपने आप में बेहद खास है. यहां पहुंचने वाले लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. जिसकी वजह से यह कुछ ही दिनों में पर्यटक स्थल बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details