बाड़मेर.खसरा- रूबेला टीकाकरण अभियान को लेकर बच्चों के साथ अभिभावकों में उत्साह देखने को मिला. अनेक जगहों पर अभिभावकों ने जागरूकता दिखाई है. वे बच्चों का टीकाकरण करवाने पहुंचे.
इस अभियान के दौरान छह लाख पांच हज़ार आठ सौ तेरह बच्चों का टीकाकरण सोमवार तक कर दिया गया. वहीं पूरे राज्य में बाड़मेर जिला मीजल्स रूबेला अभियान में पहले स्थान पर है.
मीजल्स रूबेला अभियान में राज्य में पहले पायदान पर रहा बाड़मेर प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के कल तक के आकड़ों के अनुसार बाड़मेर जिला इस अभियान में पहले स्थान पर है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार इस अभियान के दौरान छह लाख पांच हज़ार आठ सौ तेरह बच्चों का टीकाकरण कर दिया गया है. वहीं सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने इसी माह में ही शत-प्रतिशत टीकाकरण करने की बात कही.
यह भी पढ़ें- जयपुर : अब रिंग रोड की बदहाली पर शुरू हुई सियासत, मंत्री ने कहा एनएचएआई की खुल गई पोल
सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि जिले वासियों की जागरूकता में विभाग की कर्मठता का नतीजा है कि अभियान उत्साहपूर्ण तरीके से प्रारंभ हुआ और बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहा है. आमजन से लगातार की गई अपील का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. आने वाले कुछ ही दिनों में शत-प्रतिशत टीकाकरण अभियान पूरा कर दिया जाएगा.