बाड़मेर. कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में देशभर में बेकाबू हुए कोरोना संक्रमण के बाद ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा है. इन सब हालातों के बीच राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बीड़ा उठाया और तेल उत्खनन क्षेत्र में कार्य करने वाली निजी कंपनियों से 13 ऑक्सीजन सप्लाई के टैंकरर्स एक्वायर किया है, जो पूरे कोरोना काल में बाड़मेर जिले सहित राजस्थान भर के जिलों में ऑक्सीजन की सप्लाई का काम करेंगे.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि अभी तक बाड़मेर जिले को ऑक्सीजन के क्षेत्र में बाहर से मदद मिल रही थी. 13 ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट करने वाले टैंकर्स राज्य के लिए मददगार साबित होंगे. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट चेन में बाड़मेर का अहम योगदान होगा, साथ ही आने वाले समय में टैंकर्स की तादाद बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.