राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः जलझूलनी एकादशी पर निकली शोभायात्रा...धार्मिक अनुष्ठानों का हुआ आयोजन - Barmer jaljhulni Ekadashi

बाड़मेर के सिवाना में जलझूलनी एकादशी पर सोमवार को ठाकुरजी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. वही ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में ठाकुरजी और राधा-कृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई.

जल झूलनी एकादशी, कल्याणप्रभुजी, लड्डू गोपाल एंड सत्यनारायण भगवान , बाड़मेरजल झूलनी एकादशी, बाड़मेर न्यूज़jaljhulni Ekadashi, Kalyanprabhuji, Laddu Gopal and Satyanarayana Bhagwan, Barmer jaljhulni Ekadashi, Barmer News

By

Published : Sep 9, 2019, 8:39 PM IST

सिवाना(बाड़मेर).जिले में जलझूलनी एकादशी पर सोमवार को शोभायात्रा निकाली गई. जिसका जगह- जगह ग्रामीणों ने फूल मालाओं से शोभायात्रा का स्वागत किया. वहीं ग्रामीण शोभायात्रा के साथ भजन कीर्तन करते नाचते झूमते हुए तालाबों तक पहुंचे. जहां ठाकुरजी को धार्मिक अनुष्ठानों के साथ नहलाया गया. साथ ही रंग बिरंगी पोशाकों से राधा कृष्ण की प्रतिमाओं को सजाया गया.

जलझूलनी एकादशी पर शोभायात्रा का आयोजन

वहीं भक्तजनों ने आरती और धार्मिक मंत्र उच्चारण के साथ भजन कीर्तन किया गया. वहीं क्षेत्र के मेली गांव में जलझूलनी एकादशी पर ठाकुर जी की शोभायात्रा के दौरान गांव में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणो की भीड उमड़ी. वहीं ढोल-नगाड़ों के साथ ठाकुर जी की शोभायात्रा निकाली गई. साथी धार्मिक अनुष्ठानों के साथ पूजा पाठ एवं राधा कृष्ण के भजनों का भी आयोजन हुआ.

यह भी पढ़ें-बाड़मेर जिला मुख्यालय और बालोतरा में रक्तदान शिविर आयोजित

वहीं इस दौरान ग्रामीणों ने तालाब पर जाकर समंदर हिलोर की रस्म की परंपरा निभाई. वहीं एक-दूसरे को अपने हाथों से पानी पिला कर आशीर्वाद स्वरूप स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की. इस दौरान श्रद्धालु कृष्ण भक्ति में झूमते गाते राधाकृष्ण भजनों का गायन करते झुम उठे. इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा, वह ग्रामीणों ने तालाबों में स्नान कर खुशहाली की कामना की. वहीं क्षेत्र भर में जलझूलनी एकादशी पर्व धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details