ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: 8 अलग-अलग चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश, यूट्यूब से सीखी थी ताला तोड़ने की तकनीक - barmer news

बाड़मेर पुलिस ने 8 अलग-अलग वारदातों का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीन नाबालिग को दस्तयाब कर लिया है. वहीं आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर ताले तोड़ने का तरीका सीखा था, जिसके बाद चोरी की घटनाओं का अंजाम दिया.

बाड़मेर न्यूज, barmer news
बाड़मेर: 8 अलग-अलग चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 6:57 PM IST

बाड़मेर.जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने रविवार को प्रेसवार्ता कर 8 अलग-अलग वारदातों का पर्दाफाश किया है. जिनमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने और वारदातों में लिप्त तीन नाबालिग को भी दस्तयाब किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने यूट्यूब पर ताले तोड़ने की तकरीब सीखी, जिसके बाद उन्होंने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया.

बाड़मेर: 8 अलग-अलग चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले दिनों सिणधरी कस्बे में लगातार हो रही चोरियों को लेकर व्यापारियों में आक्रोश था. पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. वहीं पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीमों का गठन किया गया था. जिसके बाद गठित टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी और आखिर में पुलिस को सफलता हाथ लगी है.

पढ़ें- राजसमंदः सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस विभाग ने निकाली रैली

पुलिस ने खुलासा किया कि लगातार दो सप्ताह के बाद प्रेमप्रकाश, अशोक कुमार, देवाराम को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें अशोक कुमार के पास से देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

पढ़ें- राजसमंद : लगातार मौसम के मिजाज में बदलाव, तापमान में गिरावट

वहीं पूछताछ में आरोपी प्रेमप्रकाश ने बताया कि उसने अपने नाबालिग साथियों के साथ यूट्यूब पर अलग-अलग वीडियो देखकर ताला तोड़ने का तरीका सीखा. जिसके बाद गांवों में दुकानों और बाइक के ताले तोड़कर वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि आरोपियों से और भी कई वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details