बाड़मेर.जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने रविवार को प्रेसवार्ता कर 8 अलग-अलग वारदातों का पर्दाफाश किया है. जिनमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने और वारदातों में लिप्त तीन नाबालिग को भी दस्तयाब किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने यूट्यूब पर ताले तोड़ने की तकरीब सीखी, जिसके बाद उन्होंने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले दिनों सिणधरी कस्बे में लगातार हो रही चोरियों को लेकर व्यापारियों में आक्रोश था. पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. वहीं पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीमों का गठन किया गया था. जिसके बाद गठित टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी और आखिर में पुलिस को सफलता हाथ लगी है.
पढ़ें- राजसमंदः सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस विभाग ने निकाली रैली