बाड़मेर. विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है. पुलिस आचार संहिता की पालना के लिए लगातार जिले भर में नाकाबंदी कर रही है. शनिवार सुबह बाड़मेर कोतवाली, सदर और ग्रामीण थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुजरात से आने वाली बसों की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने बिना हिसाब-किताब के 27 लाख रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की. साथ ही, 50 घी के डिब्बे, पटाखे समेत अन्य सामान भी जब्त किया है.
कोतवाली थाना अधिकारी गंगाराम खावा ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शनिवार रात 3 बजे से चौहटन सर्किल पर कोतवाली सदर और ग्रामीण थाना पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से नाकाबंदी की कार्रवाई की. इस दौरान गुजरात से आने वाली सभी बसों की तलाशी ली जा रही थी. तलाशी के दौरान बिना बिल के कुछ घी के डिब्बे मिले, जिन्हें जीएसटी टीम ने जब्त कर लिया. पुलिस को बसों में तलाशी के दौरान मिले पटाखे समेत अन्य सामानों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया.