गुड़ामालानी (बाड़मेर).आरजीटी थाना पुलिस ने लग्जरी इनोवा कार से 172 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. तस्करी के लिए बिना नंबर की एस्कॉर्ट अल्टो कार वह उसके चालक को भी गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी और उसका साथी इनोवा छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने उनकी छानबीन के लिए कई टीमें बनाई हैं. इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बाड़मेर में इनोवा से 172 किलो डोडा पोस्त बरामद, 1 गिरफ्तार - doda poppy
बाड़मेर की आरजीटी थाना पुलिस ने मंगलवार को इनोवा कार से 172 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. इनोवा का ड्राइवर और उसके दो साथी पुलिस को देखकर भाग गए. लेकिन पुलिस ने इनोवा को एस्कॉर्ट
गुड़ामालानी डीवाईएसपी शुभकरण खींची ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लालाराम अपने दो अन्य साथियों के साथ एक बिना नम्बर की ईनोवा में डोडा पोस्त भर कर धोलानाडा ओरण में खड़ा है. जिस पर पुलिस थाना रागेश्वरी मय पुलिस टीम सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची तो बबूल की झाड़ियों में एक बिना नंबर की इनोवा और सड़क पर उसकी निगरानी व एस्कॉर्ट के लिए एक बिना नंबर की अल्टो कार खड़ी थी. पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे पुलिस की टीम ने उनका पीछा किया.
इस दौरान एस्कोर्ट कर रही अल्टो कार और उसके चालक रमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को देखकर इनोवा गाड़ी का चालक मुख्य आरोपी लालाराम और उसके साथी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. इनोवा गाड़ी की तलाशी लेने पर 10 कट्टों में 172 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ है. जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं पकड़े गए अल्टो कार के चालक से गहनता से पूछताछ की जा रही.