बाड़मेर.कोरोना कि थमी रफ्तार एक बार फिर से बढ़ने लगी है. लेकिन लोग है कि फिर भी लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में संक्रमण फैलने के बाद पुलिस मास्क को लेकर सख्ती से पालना करवाने में जुट गई है. ताकि संक्रमण के खतरे को रोका जा सके. बिना मास्क के घरों से निकलने वाले आमजन से पुलिस समझाइश के साथ-साथ सख्ती भी दिखा रही है. फिलहाल पुलिस चालान नहीं काट रही है. पुलिस का कहना है कि 10 रुपए का मास्क नहीं पहना तो 500 रुपए का जुर्माना लग जाएगा.
पढे़ं:उदयपुर: होली खेलने तालाब में उतरे दो युवक, डूबने से मौत
कोरोना की दूसरी लहर में मास्क पहनने को लेकर एक बार फिर से जोर दिया जा रहा है. होली के पर्व के चलते बाजारों में बढ़ी लोगों की भीड़भाड़ के चलते संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में मुख्य बाजारों और चौराहों पर पुलिस आमजन और वाहन चालको से मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के लिए समझाइश कर रही है. और साथ ही उन्हें यह भी हिदायत दी जा रही है.
पुलिस के अनुसार अधिकांश लोगों के पास मास्क तो होता है लेकिन फिर भी पहनते नहीं हैं. इसलिए अभी उन्हें समझाइश कर रहे हैं नहीं मानने पर नियमानुसार चालान काटने की कार्रवाई भी की जा रही है. बिना मास्क वालों की चालान काटने के दौरान पुलिस के सामने ऐसे कई वाहन चालक आते हैं. जिनकी जेब में 500 नहीं होते ऐसे में पुलिस कार्रवाई नहीं करते हुए उसे सख्त हिदायत लेकर छोड़ रही है.