राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः यातायात के नए नियमों को लेकर पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली - पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पुलिस द्वारा यातायात के नए नियमों को लेकर बुधवार को जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली को जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पुलिस द्वारा निकाली गई ये जागरूकता रैली एसपी कार्यालय से होते हुए शहर के कई मुख्य मार्गों से होकर गुजरी.

barmer news, बाड़मेर समाचार
बाड़मेर पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

By

Published : Jul 29, 2020, 8:20 PM IST

बाड़मेर.राज्य में संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधान लागू हो गए हैं. लोगों को इसके प्रति जागरूकता और इसके नियमों के बारे में जानकारी नहीं है. इसके चलते बाड़मेर पुलिस द्वारा यातायात के नए नियमों को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को जागरूकता रैली निकाली गई.

बाड़मेर पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

इस जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह यातायात जागरूकता रैली एसपी कार्यालय से होते हुए शहर के कई मुख्य मार्गों से होकर गुजरी. इस दौरान सभी पुलिसकर्मी अपने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर आमजन को यातायात के नए नियमों के बारे में जागरूकता का संदेश दे रहे थे.

पढ़ें-बाड़मेरः पाइप टेस्टिंग के दौरान मजदूर के मौत का मामला, मजदूरों ने कार्यालय में किया तोड़फोड़

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधान लागू हो गए हैं. अब इसके नियमों के उलंघन करने वालों के विरुद्ध नए नियमों के तहत जुर्माना भी लगाया जा रहा है. दरअसल, जब लोगों के चालान बनाए जाते हैं, तब उनको नए नियमों के बारे में जानकारी नहीं दी जाती. इसे देखते हुए आमजन को नए नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शहर में जागरूकता रैली निकाली गई.

उल्लेखनीय है कि नए नियमों के तहत कोई भी व्यक्ति यातायात नियम तोड़ता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है. ऐसे में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस की ओर से जागरूकता रैली निकाल कर आमजन को नए नियमों के बारे में बताया गया. जिससे वे नियमों का उल्लंघन ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details