बाड़मेर. जिले में स्पा सेंटर और मसाज पार्लर में अनैतिक कार्य की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब पुलिस गंभीर हो गई है. शिकायत मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस की ओर से बाड़मेर शहर के कई स्पा सेंटर पर दबिश दी गई. पुलिस की इस कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप मच गया.
शनिवार को बाड़मेर वृताधिकारी महावीर प्रसाद ने महावीर नगर पुलिस चौकी में बाड़मेर शहर के सभी स्पा सेंटर और मसाज पार्लर के संचालकों की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने संचालकों को नियमावली के अनुसार ही स्पा सेंटर संचालित करने के सख्त निर्देश दिए.
पढ़ें-सरकार के दावे फेल, थम नहीं रहे सड़क हादसे... हर साल 10 हजार से ज्यादा गंवा रहे जान
बाड़मेर वृताधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि बाड़मेर में चल रहे मसाज पार्लर और स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य की जानकारी लगातार मिल रही थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए बाड़मेर कोतवाली पुलिस की ओर से शहर के स्पा सेंटर और मसाज पार्लर पर दबिश देकर स्पा सेंटर के लाइसेंस और अन्य दस्तावेजों की जांच की गई.
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में शनिवार को बाड़मेर के सभी मसाज पार्लर और स्पा सेंटर संचालकों की बैठक भी ली गई है. बैठक में नियमावली के अनुसार ही संचालन करने और नियमावली स्पा सेंटर के बाहर चस्पा करने और सभी दस्तावेज वेरीफाई करने को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं.