बाड़मेर. जिले में पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत के बाद बाड़मेर पुलिस ने आज मंगलवार से विशेष अभियान शुरू किया है. अभियान के दौरान हाईवे के साथ ही मेगा हाईवे पर पशुधन, ट्रैक्टर्स व अन्य साधनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं.
पुलिस के अनुसार, सोमवार दोपहर के समय मेगा हाईवे पर सड़क हादसे में 2 लोगों की जान गई थी. इसके बाद देर रात किसी पशु के सामने आने से बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में एक हैड कांस्टेबल और एक होमगार्ड जवान की जान चली गई. वहीं एक अन्य जवान जिंदगी और मौत के बीच में जूझ रहा है. मंगलवार को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों ने हादसे में मारे गए 2 जवानों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.